डीएनए हिंदी: पूर्व क्रिकेटर अजीत अगरकर को बीसीसीआई ने नया चीफ सेलेक्टर चुना है. अजीत अगरकर इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की कोचिंग टीम से भी जुड़े रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कम सैलरी की वजह से वीरेंद्र सहवाग समेत कई और खिलाड़ियों ने इस पद के लिए इनकार कर दिया था. हालांकि पूर्व क्रिकेटर जिस सैलरी को कम मान रहे हैं वह भी करोड़ों में हैं. हालांकि बीसीसीआई ने इस बार सैलरी में इजाफा भी किया है. जानिए बीसीसीआई चयनकर्ताओं को कितनी सैलरी देती है. अगरकर की नियुक्ति के साथ बोर्ड ने सैलरी में भी इजाफा किया है.
BCCI ने बढ़ाई चीफ सेलेक्टर की सैलरी
बताया जा रहा है कि बोर्ड की ओर से दूसरे पदों की तुलना में चयनकर्ताओं की कम सैलरी को देखते हुए बीसीसीआई ने सैलरी बढ़ाई है. अब मुख्य चयनकर्ता के तौर पर अजीत अगरकर को 1 करोड़ और अन्य चयनकर्ताओं को 90 लाख रुपये सालाना की सैलरी मिलेगी. इसके अलावा इन सभी चयनकर्ताओं को बोर्ड की ओर से होटल स्टे और कन्वेंस जैसे खर्चों के लिए अलग से भत्ते और अलाउंस भी मिलते हैं. हालांकि 1 करोड़ की यह सैलरी बहुत से भारतीयों का सपना हो लेकिन वीरेंद्र सहवाग समेत कई और दिग्गज ने इसे कम मानते हुए जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया.
यह भी पढ़ें: World Cup Qualifier 2023: जिम्बाब्वे की हार ने खुश कर दिया पाकिस्तान को, देखें बाबर आजम क्यों झूमने लगे
वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम चुनन होगा सबसे बड़ी जिम्मेदारी
अजीत अगरकर के नेतृत्व में वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम चुनना सबसे बड़ी जिम्मेदारी होगी. अगरकर पद संभालने के बाद आयरलैंड के साथ दौरे के लिए टीम चुनेंगे और फिर एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम बनाएंगे. बतौर चयनकर्ता उनके कार्यकाल को विश्व कप में टीम की सफलता के तौर पर ही देखा जाएगा. भारतीय टीम द्विपक्षीय सीरीज में लगातार अच्छा कर रही है लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट में पिछले 10 साल से कोई ट्रॉफी नहीं जीत सकी है. अगरकर के करियर की बात करें तो वह भी काफी शानदार रहा है. भारत के लिए उन्होंने 191 वनडे मैच खेले और उनमें 288 विकेट हासिल किए. अजीत अगरकर ने 26 टेस्ट भी खेले हैं. इतना ही नहीं अजीत अगरकर ने टेस्ट में लॉर्ड्स के मैदान पर शतक भी जड़ा है.
यह भी पढ़ें: गेंद और बल्ले से वार करने वाले अजीत अगरकर का अब BCCI में चलेगा सिक्का, बने चीफ सेलेक्टर
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कम सैलरी की वजह से चीफ सेलेक्टर नहीं बने वीरेंद्र सहवाग, जानें अजीत अगरकर को मिलेंगे कितने पैसे