इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अपने डेटा विश्लेषकों फ्रेडी वाइल्ड और नाथन लेमन को बर्खास्त कर दिया. क्योंकि हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम खुद के अंतरात्मा पर अधिक भरोसा करना चाहते हैं. इंग्लैंड का नया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सर्कल 20 जून को हेडिंग्ले में भारतीय टीम के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज से शुरू होगा. 

द डेली टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड के दो वरिष्ठ क्रिकेट विश्लेषक नाथन लेमन और फ्रेडी वाइल्ड टीम का साथ छोड़ने जा रहे हैं. इससे पता चलता है कि इंग्लैंड टीम आगे चलकर डेटा पर अधिक ध्यान नहीं देगी. दोनों ही इस महीने के अंत में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की सीमित ओवरों की सीरीज में शामिल नहीं होंगे. इस सीरीज से हैरी ब्रुक कप्तान के तौर पर अपने एकदिवसीय और टी20 इंटरनेशनल करियर का आगाज करेंगे. 

ब्रैंडन मैकुलम केवल डेटा पर विश्वास नहीं रखते हैं. न्यूजीलैंड के इस पूर्व कप्तान का मानना है कि यह खेल के लंबे प्रारूप की की तुलना में टी20 प्रारूप के लिए अधिक उपयुक्त है.मैकुलम को यह भी लगता है कि सहायक कर्मचारियों की कम संख्या माहौल को सरल बनाये रखने में मददगार होती है.

वास्तव में इंग्लैंड की सोच भारत के विपरीत रही है. जहां राहुल द्रविड़ के युग में डेटा पर अधिक जोर दिया गया. वही रिपोर्ट के मुताबिक कि खिलाड़ी अपने स्तर पर विश्लेषकों की सलाह ले सकते हैं. लेकिन उन्हें अंतर्मन पर अधिक भरोसा करने की सलाह दी जायेगी.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Ahead of India Series, ECB sacks data analysts as Brendon McCullum set to rely on gut Report
Short Title
भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ECB की बड़ी कार्रवाई, इन्हें किया बर्खास्त
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND vs ENG Test Series
Date updated
Date published
Home Title

IND vs ENG Test Series: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ECB की बड़ी कार्रवाई, इन्हें किया बर्खास्त
 

Word Count
314
Author Type
Author
SNIPS Summary
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. उन्होंने अपने टीम के 2 डेटा विश्लेषकों को बर्खास्त कर दिया है.