Mohammed Shami Maulana remark: एक मौलाना ने दावा किया कि क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने रमजान में रोजा न रखकर 'पाप' किया है. मौलाना ने खिलाड़ी की बेटी द्वारा होली खेलने को 'अवैध' और 'शरियत के विरुद्ध' बताया है. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबु्द्दीन रजवी ने शनिवार को वीडियो जारी कर कहा, 'वह छोटी बच्ची है... अगर वह समझे बिना होली खेलती है, तो ये अपराध नहीं है.' अगर वह समझदार होती और तब भी होली खेलती, तो वह शरियत के खिलाफ समझा जाता.'
शमी को मिल चुकी है पहले भी सलाह
रजवी ने कहा कि उन्होंने शमी को पहले भी इस्लाम के सिद्धांतों का पालन करने की सलाह दी थी. इसके बावजूद उनकी बेटी का होली मनाते हुए एक वीडियो जारी किया गया. उन्होंने कहा, 'मैंने शमी और उनके परिवार के सदस्यों से अपील की है कि जो भी शरीयत में नहीं है, उसे अपने बच्चों को न करने दें. होली हिंदुओं के लिए बहुत बड़ा त्योहार है, लेकिन मुसलमानों को होली नहीं मनानी चाहिए. अगर कोई शरीयत को जानते हुए भी होली मनाता है, तो यह गुनाह है.'
उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी में जीत के लिए भी बधाई दी. उन्होंने कहा, 'मैं भारतीय टीम के कप्तान, सभी खिलाड़ियों और मोहम्मद शमी को दिल से इस जीत के लिए बधाई देता हूं. इस महीने की शुरुआत में रजवी ने कहा था कि शमी ने रमजान के महीने में रोजा न रखकर 'पाप' किया है.'
शनिवार के वीडियो संदेश में, उन्होंने सुझाव दिया कि शमी समेत जो लोग रोजा नहीं रख सकते, उन्हें रमजान के बाद रोजा रखना चाहिए. रजवी ने शमी को यह भी निर्देश दिया कि वह अपने परिवार के सदस्यों से शरीयत का अपमान न करने का आग्रह करें. 6 मार्च को, जब शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ ICC चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान बोतल से शराब पीते देखा गया था, तब मौलवी ने कहा था, 'शरीयत की नजर में वह एक अपराधी है. उसे ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए था.' उन्होंने शमी को शरीयत के नियमों का पालन करने की भी सलाह दी थी.
यह भी पढ़ें - इस जानवर के मांस के बेहद शौकीन है Mohammed Shami - DNA India
मोहम्मद शमी धार्मिक जिम्मेदारियां निभाएं
रजवी ने कहा, 'यह सभी मुसलमानों की जिम्मेदारी है कि वे शरियत के नियमों का पालन करें. इस्लाम में रोजा रखना अनिवार्य है. मौलाना ने इस्लामिक नियमों का हवाला देते हुए कहा कि अगर व्यक्ति जानबूझकर रोजा नहीं रखता हैतो वह पाप करता है. क्रिकेट खेलना बुरा नहीं है लेकिन मोहम्मद शमी को धार्मिक जिम्मेदारियों को भी पूरा करना चाहिए. मैं शमी को सलाह देता हूं कि वे शरिया के नियमों का पालन करें और धार्मिक जिम्मेदारियों को निभाएं.'
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

मोहम्मद शमी को 'पापी' बोलने के बाद क्रिकेटर की बेटी पर भड़के मौलाना, होली से जुड़ा है पेंच