Rajat Patidar RCB captain memes: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रजत पाटीदार को नया कप्तान नियुक्त किया है. वह फाफ डु प्लेसिस की जगह लेंगे, जिन्होंने पिछले सीजन टीम की कमान संभाली थी. आरसीबी मैनेजमेंट ने फाफ डु प्लेसिस को आईपीएल 2025 के लिए रिटेन नहीं किया और मेगा नीलामी में भी उन्हें शामिल करने में कोई रुचि नहीं दिखाई. कप्तानी को लेकर पहले विराट कोहली का नाम भी चर्चा में था, लेकिन अंततः फ्रेंचाइजी ने रजत पाटीदार पर भरोसा जता. उनके कप्तान बनते ही यह फैसला क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गया. तो वहीं, कप्तान बनने के बाद रजत पाटीदार को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई.
@Indian Cricket Comedy नाम के इंस्टाग्राम हैंडिल से शेयर किए गए वीडियो में टेस्ट, टी20 और ओडीआई सभी का कप्तान रजत पाटीदार को बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में शख्स कप्तानी को लेकर अलग ही लेवल का दिमाग लग रहा है. वीडियो में शख्स गणित लगा रहा है और कहता है, 'टेस्ट का बुमराह, T20 का सूर्या और ODI का कप्तान रोहित है. पर इन तीनों का भी आईपीएल कप्तान हार्दिक है. पर हार्दिक का डोमेस्टिक कप्तान क्रुनाल है. बट क्रुनाल का आईपीएल कप्तान तो रजत है. तो इसका मतलब इन सबका कप्तान, रजत पाटीदार है?' वायरल वीडियो में शख्स टेस्ट, टी20, ओडीआई सभी का कप्तान रजत पाटीदार को बताया जा रहा है. वीडियो बनाने वाला खुद कन्फ्यूज नजर आ रहा है. वो खुद नहीं समझ पा रहा है कि आखिर कौन किसका कप्तान है.
यहां देखें वायरल वीडियो
यूजर्स ले रहे मजे
इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ मैनेजमेंट को दोषी ठहरा रहे हैं तो कुछ वीडियो बनाने वाले शख्स को कह रहे हैं कि भाई इतना गणित मत लगा. एक अन्य यूजर ने लिखा- 'रजत का कप्तान कोहली.' एक अन्य यूजर ने लिखा- 'स्क्रिप्ट राइटर जय शाह इन सबका कप्तान है.' फिर एक अन्य यूजर ने लिखा, 'नहीं सिर्फ क्रूनाल का कप्तान रजत है.' किसी अन्य यूजर ने लिखा, 'सबका कप्तान गौतम गंभीर है.'
यह भी पढ़ें - IPL की वजह से रुक गई थी रजत पाटीदार की शादी, जानें फिर कब घर आई दुल्हनिया
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

RCB का कप्तान बनने के बाद रजत पाटीदार को लेकर आई मीम्स की बाढ़, यूजर्स ले रहे मजे, बोले- ODI, T20 सबका कप्तान भाई!