चैंपियंस ट्रॉफी के 8वें मैच में अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज  इब्राहिम जादरान ने इंग्लैंड के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए हैं. वो चैंपियंस ट्रॉफी में शतक बनाने वाले पहले अफगानी खिलाड़ी बने हैं. इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.  

जो शुरुआत में सही नहीं लग रहा था. क्योंकि 37 रन पर अफगानिस्तान के 3 विकेट गिर चुके थे. इसके बाद इब्राहिम जादरान ने कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी के साथ मिलकर 103 रनों की साझेदारी निभाई. कप्तान के आउट होते ही सारी जिम्मेदारी जादरान ने अपने कंधों पर ले ली. 

चैंपियंस ट्रॉफी की खेली सबसे बड़ी पारी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में ही बेन डकेट ने चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे बड़ी पारी खेली थी. उन्होंने 165 रन बनाए थे. इब्राहिम जादरान ने कुछ ही दिनों में ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

जादरान ने इंग्लैंड के खिलाफ 146 गेंदों पर 177 रनों की पारी खेली. जिसमें 12 चौके और 6 छक्के शामिल थे. उनकी पारी देखकर इंग्लैंड के गेंदबाजों के होश उड़ गए. 

मोहम्मद नबी का मिला साथ 

इब्राहिम जादरान ने इंग्लैंड के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा. उन्होंने जेमी ओवर्टन के खिलाफ 34 गेंद पर 49 रन, जोफ्रा आर्चर के खिलाफ 25 गेंदों पर 43 रन,मार्क वुर्ड पर 32 बॉल पर 31 रन और आदिल राशिद पर 30 गेंदों पर 29 रन बटोरे. 

अफगानिस्तान को 329 रन तक पहुंचने में इब्राहिम को मोहम्मद नबी का पूरा साथ मिला. नबी ने 24 गेंदों पर 40 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जिसमें 3 छक्के और 2 चौके देखने को मिले. उनके अलावा अजमतुल्लाह उमरजई ने 31 बॉलों पर 41 रन बनाए. उनकी पारी में 3 छक्के और 1 चौका शामिल था. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
afghanistan ibrahim zadran scored century against afghanistan vs england champions trophy 2025 match
Short Title
इब्राहिम जादरान ने जड़ा शतक, चैंपियंस ट्रॉफी की खेली सबसे बड़ी पारी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ibrahim Zadran Century
Date updated
Date published
Home Title

Ibrahim Zadran Century: इब्राहिम जादरान ने इंग्लैंड के छुड़ाए छक्के, चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास की खेली सबसे बड़ी पारी 

Word Count
333
Author Type
Author
SNIPS Summary
इब्राहिम जादरान शतक: अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास की सबसे बड़ी पारी इंग्लैंड के खिलाफ खेली है. उन्होंने बेन डकेट को पीछे छोड़ दिया है.