गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से मात देकर जीत की हैट्रिक लगा दी. जिसमें शुभमन गिल के बल्ले से अर्धशतकीय पारी देखने को मिली. वही वाशिंगटन सुंदर और शेरफेन रदरफोर्ड ने धमाकेदार पारी खेली.
सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 152 रन बनाए. जिसका पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस ने सिर्फ 16.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.
गुजरात की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी. उन्होंने 2 विकेट सिर्फ 16 रन के स्कोर पर गंवा दिया था. जिसके बाद शुभमन गिल (61)* और वाशिंगटन सुंदर के बीच 90 रनों की साझेदारी देखने को मिली. वाशिंगटन 49 रन के स्कोर पर शमी का शिकार बने. जिसके बाद रदरफोर्ड ने नाबाद 35 रन बनाए.
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद शमी ने झटके. उनके खाते में 2 सफलता आई. वही कमिंस ने 1 विकेट लिया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद एक बार फिर फेल हो गई. उनके लिए नीतीश कुमार रेड्डी ने 31 रन बनाए. वही क्लासेन ने 27 और कप्तान पैट कमिंस के बल्ले से 22 रनों की पारी देखने को मिली. जिसकी बदौलत ही हैदराबाद 152 रन के स्कोर तक पहुंच सकी.
गुजरात टाइटंस के लिए मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लिए. वही साई किशोर और प्रसिद्ध कृष्णा के खाते में 2-2 विकेट अपने नाम किए.
SRH VS GT: गुजरात टाइटंस ने लगाई जीत की हैट्रिक, हैदराबाद को 7 विकेट से मिली करारी शिकस्त