जोस बटलर की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से मात दे दी. आरसीबी को अपने घर पर सीजन की पहली हार मिली है. वही गुजरात ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की है.
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए. जिसका पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस ने 17.5 ओवर में 2 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली.
गुजरात टाइटंस की शुरूआत अच्छी नहीं मिली थी. क्योंकि पावरप्ले में जीटी ने 42 रन बनाए और शुभमन गिल का विकेट गंवा दिया. जिसके बाद साई सुदर्शन और जोस बटलर के बीच 75 रनों की साझेदारी देखने को मिली.
जिसके बाद जोश हेजलवुड ने साई को 49 रन पर जितेश शर्मा के हाथों कैच करवाकर पवेलियन भेज दिया. गुजरात के लिए क्रीज पर शेरफेन रदरफोर्ड आए. जिन्होंने नाबाद 30 रनों की पारी खेली. वही बटलर ने नाबाद 73 रनों की पारी खेली. आरसीबी के लिए भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड ने 1-1 विकेट झटके.
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट सिर्फ 42 रन पर गंवा दिए. जिसके बाद जितेश शर्मा और लियाम लिविंगस्टोन के बीच 52 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन जितेश 33 रन के स्कोर पर साई का शिकार हो गए.
आखिरी में टिम डेविड ने 18 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली. जिसकी बदौलत ही आरसीबी 8 विकेट के नुकसान पर 169 रनों तक पहुंच सकी. गुजरात टाइटंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद सिराज ने झटके. उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए. वही साई किशोर के खाते में 2 सफलता आई. जबकि ईशांत शर्मा,अरशद खान और प्रसिद्ध कृष्णा को 1-1 विकेट मिले.
RCB vs GT highlights: जोस बटलर ने तोड़ा आरसीबी का घमंड, 8 विकेट से दर्ज की जीत