सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन के शतक और कप्तान शुभमन गिल के साथ उनकी अटूट दोहरी शतकीय साझेदारी से गुजरात टाइटंस ने लोकेश राहुल के शतक पर पानी फेरते हुए रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से रौंदकर अंक तालिका के शिखर पर पहुंच गई है. वही इंडियन प्रीमियर लीग प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
लगातार तीन जीत के साथ टाइटंस के 12 मैच में 18 अंक हो गए हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स भी 12 मैच में 17-17 अंक के साथ प्ले ऑफ में पहुंची गई है. जबकि दिल्ली की टीम 12 मैच में 13 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है और उसकी प्ले ऑफ में जगह बनाने की राह मुश्किल होती जा रही है. दिल्ली ने पिछले छह मैच में सिर्फ एक जीत दर्ज की है.
राहुल ने 65 गेंद में चार छक्कों और 14 चौकों से नाबाद 112 रन की पारी खेलने के अलावा अभिषेक पोरेल (30) के साथ दूसरे विकेट के लिए 90 और कप्तान अक्षर पटेल (25) के साथ तीसरे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की जिससे दिल्ली ने तीन विकेट पर 199 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया.
इसके जवाब के टाइटंस ने सुदर्शन (नाबाद 108 रन, 61 गेंद, 12 चौके, चार छक्के) और कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 93 रन, 53 गेंद, सात चौके, तीन छक्के) के बीच पहले विकेट की 205 रन की अटूट साझेदारी से 19 ओवर में बिना विकेट खोए 205 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की कर ली.
साई सुदर्शन ने मुस्ताफिजुर पर दो चौके जड़े. जबकि गिल ने अगले ओवर में नटराजन पर चौका और छक्का मारा. सुदर्शन ने कुलदीप पर छक्के जड़ने के बाद विपराज की गेंद को भी दर्शकों के बीच पहुंचाकर टाइटंस की जीत सुनिश्चित कर दी.
इससे पहले टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत धीमी रही. राहुल ने मोहम्मद सिराज के पहले ओवर में दो चौके मारे. लेकिन फाफ डु प्लेसी 10 गेंद में सिर्फ पांच रन बनाने के बाद चौथे ओवर में अरशद खान की गेंद को मिड ऑन पर सिराज के हाथों में खेल गए. राहुल ने अगले ओवर में सिराज पर दो और चौके मारे और फिर कागिसो रबादा का स्वागत दो छक्कों और एक चौके से करते हुए पावर प्ले में टीम का स्कोर एक विकेट पर 45 रन तक पहुंचाया.
राहुल ने राशिद खान पर चौके के साथ 35 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. पोरेल और राहुल ने इसके बाद रबादा पर छक्के जड़े. राहुल ने साई किशोर की गेंद पर एक रन के साथ 12वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया. पोरेल ने इसी ओवर में सीधा छक्का भी जड़ा लेकिन अगली गेंद को कट करने की कोशिश में विकेटकीपर जोस बटलर को कैच दे बैठे. उन्होंने 19 गेंद का सामना करते हुए तीन छक्के और एक चौका मारा.
अक्षर ने 16वें ओवर में किशोर पर चौके और छक्के के साथ टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया. वह हालांकि अगले ओवर में प्रसिद्ध की गेंद को थर्ड मैन पर किशोर के हाथों में खेल गए. राहुल ने 19वें ओवर में प्रसिद्ध पर छक्के और चौके के साथ 60 गेंद में शतक पूरा किया. राहुल ने अंतिम ओवर में सिराज पर लगातार दो चौके मारे जबकि ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 21) ने छक्के के साथ टीम का स्कोर 200 रन के करीब पहुंचाया. गुजरात की तरफ से से अरशद (सात रन पर एक विकेट), प्रसिद्ध (40 रन पर एक विकेट) और किशोर (47 रन पर एक विकेट) ने एक-एक विकेट चटकाया.
DC vs GT : साई सुदर्शन की आधी में उड़ी दिल्ली, गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ में बनाई जगह