डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 20 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज के लिए भारत पहुंच चुकी है, जिसमें टिम डेविड भी शामिल हैं. सिंगापुर में जन्मे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं. अपनी आक्रामक बल्लेबाजी की वजह से डेविड की क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में काफी मांग है. मुंबई इंडियंस ने 2022 की इंडियन प्रीमियर लीग के ऑक्शन में उन्हें 8.25 करोड़ रुपए में खरीदा था. अब क्रिकेट फैंस अतंरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
टिम डेविड में है बड़े शॉट खेलने की क्षमता
भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल पेट कमिंस ने कहा, "टीम में नया चेहरा देखकर अच्छा लगा जो कि पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ दौरे जा रहे हैं. टिम डेविड के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा डेविड में बड़े शॉट खेलने की क्षमता है. मैं उन्हें मैदान पर खेलते हुए देखने का ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता. कोविड के बाद पहली बार भारत आकर बहुत अच्छा लग रहा है. मैं यहां सभी फैंस की उपस्थिति में खेलने का इंतजार नहीं कर सकता. उम्मीद है कि स्टेडियम खचा-खच भरे रहेंगे. आपको ऐसा लगता है कि जैसे एक अरब लोग आपको खेलते हुए देख रहे हैं."
Legends League Cricket 2022 Live Streaming: आज भज्जी और पठान होंगे आमने-सामने, यहां देखें लाइव मैच
आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और सबसे निचली पायदान पर रही लेकिन डेविड ने इस दौरान 186 रन बनाए और अपनी ‘पावर हिटिंग’ की झलक दिखाई. ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान कमिंस ने उन्हें ‘एक्स फैक्टर’ बताया. कमिंस ने कहा, "यह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है कि डेविड को मौका मिला है. वह विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में एक हैं. टी20 क्रिकेट में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता है." भारतीय टीम अपना दूसरा मुकाबला 23 सितंबर और आखिरी 25 सिंतबर को खेला जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
माइंड गेम शुरू, जिसने नहीं खेला एक भी मैच उसे बता रहे इंडिया के लिए बड़ा खतरा