डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें तीन मैचों की टी20 सीरीज में आखिरी बार हैदराबाद के स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों ने अभी तक एक-एक मुकाबला जीता है और रविवार को सीरीज डिसाइडर मुकाबला खेला जाएगा. शाम को 7 बजे से मैच शुरू हो जाएगा और टॉस 6.30 बजे होगा. पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मात दी थी तो दूसरे मैच में रोहित की विध्वंशक पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंद दिया था.
Ind vs Aus weather update: हैदराबाद में भी है बारिश का डर! फैंस जान लें मौसम का मिजाज
उम्मीद है इस सीरीज का रोमांच हैदराबाद में भी जारी रहेगा. विश्व चैंपियंस के खिलाफ जिस तरह से दूसरे टी20 में भारत ने पलटवार किया उससे निर्णायक मुकाबले का रोमांच और बढ़ने की उम्मीद है. दुनिया की नंबर वन टीम के बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं और हैदराबाद के दर्शक इसे स्टेडियम से देखने के लिए पूरी कोशिश कर चुके हैं. जिन दर्शकों को टिकट नहीं मिल पाई उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है.
कहां देखें Ind vs Aus की Live streaming?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा. इस मुकाबले का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. Disney + Hotstar ऐप पर इस मैच की Live streaming उपलब्ध होगी.
फ्री में देखें IND vs AUS 3rd T20 मुकाबला
जो लोग बिना कोई पैसे खर्च किए फ्री में IND vs AUS 3rd T20 देखने चाहते हैं तो इसके लिए बस Jio का सिम ही बहुत है. जिनके पास Jio का नंबर है वो PlayStore या AppStore में जाकर Jio TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और फ्री में मैच देख सकते हैं
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नहीं मिली हैदराबाद स्टेडियम की टिकट तो न हो निराश, यहां देखें Ind vs Aus Live