डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind Vs Aus T20) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है. शुक्रवार (23 सितंबर) को इस मैदान पर रोहित शर्मा एंड टीम सीरीज को बराबर करने के इरादे से उतरेगी. हालांकि मैच पर संकट के बादल भी मंडरा रहे हैं क्योंकि गुरुवार से ही नागपुर में बारिश हो रही है. शुक्रवार को भी बारिश का अनुमान है. इस मैच में पिच और टॉस की भी बड़ी भूमिका रहने वाली है.
Nagpur Pitch के बारे में जानें खास बातें
स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां मोहाली की तरह 200 से ऊपर का स्कोर बनना आसान नहीं है. इस पिच पर 160 से ऊपर का कोई भी स्कोर सम्मानजनक माना जा सकता है. नागपुर ग्राउंड भी काफी बड़ा है और यहां बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल रहता है. हालांकि इस पिच पर वनडे में विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज शतक जड़ चुके हैं.
इस पिच पर गेंदबाजों की अहम भूमिका रह सकती है. खास तौर पर पहली पारी में गेंदबाज अहम भूमिका निभा सकते हैं और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल होगा. जहां तक टॉस की बात जाए तो यह चेज करने के लिए नहीं बल्कि पहले बल्लेबाजी करने के लिए अनुकूल पिच है. ज्यादा उम्मीद है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी चुन सकती है.
यह भी पढ़ें: पुराने किस्से: पार्थिव पटेल और स्टीव वॉ की वो लड़ाई जब बात 'नैपी' तक पहुंच गई थी
Nagpur T20 Weather
नागपुर टी20 मैच में मौसम काम बिगाड़ सकता है. बारिश की वजह से मैच पर असर पड़ सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार को बारिश हो सकती है और शुक्रवार की सुबह भी गरज और बारिश की संभावना है. ऐसे में अगर मौसम ठीक नहीं हुआ तो मैच पर असर पड़ सकता है.
भारत के लिए वापसी का यह आखिरी मौका है. मोहाली टी20 टीम इंडिया 4 विकेट से गंवा चुकी है और तीन मैचों की सीरीज में नागपुर टी20 में जीत के साथ वापसी कर सकती है. अगर मैच रद्द होता है या टीम हार जाती है तो टीम इंडिया के लिए सीरीज जीतने का सपना अधूरा रह जाएगा.
यह भी पढ़ें: बाबर आजम को पछाड़ सूर्यकुमार यादव रैंकिंग में चमके, हार्दिक पंड्या को भी फायदा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
टीम इंडिया जीत के लिए बेकरार लेकिन कहीं मौसम और पिच की वजह से न हो जाए खेल!