डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind Vs Aus Mohali T20) के बीच तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया की शुरुआत हार के साथ हुई है. इस हार के लिए कई चीज़ें जिम्मेदार हैं बॉलिंग में टीम का खराब प्रदर्शन से लेकर कैच टपकाने की आदत भी. बल्लेबाजों की मेहनत पर गेंदबाजों ने पूरी तरह से पानी फेर दिया और भारतीय टीम को 208 रन बनाने के बाद भी हार का सामना करना पड़ा है. कप्तान रोहित शर्मा ने तो प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम को जिम्मेदार ठहराया है. जानें इस हार के लिए कौन-कौन दोषी है.

खराब बॉलिंग, भुवी और युजी दोनों ने 10 की औसत से लुटाए रन 
हार की सबसे बड़ी वजह टीम की खराब गेंदबाजी है. जसप्रीत बुमराह टीम में नहीं थे और हर्षल पटेल चोट से वापसी कर रहे थे. 19वें ओवर में भुवनेश्वर ने एशिया कप वाली गलती ही दोहराई. अक्षर पटेल ने चार ओवर में 17 रन देकर तीन झटके और उन्हें छोड़कर बाकी सभी गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए. भुवनेश्वर कुमार (चार ओवर में 52 रन) काफी महंगे रहे और 19वें ओवर में तो उन्होंने 16 रन खर्च कर दिए थे. उमेश यादव ने दो ओवर में 27 रन देकर दो विकेट झटके लेकिन वह भी महंगे ही रहे और युजवेंद्र चहल ने 10 से ज्यादा की औसत से 42 रन देकर एक विकेट लिया.

यह भी पढ़ें: ज्ञान देते दिखे युवराज सिंह और सिर झुकाए सुनते रहे विराट कोहली, देखें वीडियो

स्तरहीन फील्डिंग ने लिखी हार की स्क्रिप्ट 
अक्षर पटेल ने आठवें ओवर में हार्दिक की गेंद पर ग्रीन को जीवनदान दिया तब वह 43 रन पर थे. ऐसा नहीं है कि फील्डिंग के स्तर पर यह अकेली बड़ी गलती थी. 9वें ओवर में केएल राहुल ने स्टीव स्मिथ का कैच छोड़ दिया और हर्षल पटेल ने वेड का कैच टपकाया. ऑस्ट्रेलियाई टीम जहां एक-एक रन बचाने के लिए पूरी मुस्तैदी से लड़ रही थी वहीं भारतीय टीम की फील्डिंग खासी निराशाजनक रही. 

​टीम चयन का लॉजिक समझ से परे
टीम चयन भी इस हार के लिए जिम्मेदार है. लगभग साढ़े 3 साल बाद उमेश यादव को इंटरनेशनल टी-20 मैच खेलने के लिए शामिल किया गया था. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने उन्हें पीटने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. ओवर की शुरुआती 4 गेंदों में 4 चौके पड़े और मनोबल तोड़ने के लिए इतना काफी रहता है. दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया लेकिन विकेटकीपिंग के दौरान खास तौर पर डीआरएस को लेकर वह आश्वस्त नजर नहीं आ रहे थे. 

ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या वर्ल्ड कप से पहले तक इसी तरह प्रयोग होते रहेंगे और कप्तान अपनी सही प्लेइंग 11 नहीं तय कर पाएंगे. हालांकि अब देखना है कि अगले दो मैच में टीम कैसा प्रदर्शन करती है. 

यह भी पढ़ें: मैच के दौरान आखिर दिनेश कार्तिक का गला क्यों दबाने लगे रोहित शर्मा, देखें वीडियो 

रोहित और विराट को लेनी होगी जिम्मेदारी 
इस बार वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है और टीम में पांच ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जिनके पास ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव नहीं है. विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही मोहाली टी20 में कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और यह टीम के लिहाज से निराशाजनक है. 

वर्ल्ड कप के दौरान और उससे पहले के सभी मैचों में दोनों सीनियर खिलाड़ियों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. उन्हें अपने बल्ले से तो रन बनाने ही हैं युवाओं का भी नेतृत्व करना है और ज़रूरत पड़ने पर उन्हें गाइड करना है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Ind vs Aus mohali t20 4 reasons why India lost india vs australia 1st t20
Short Title
खराब बॉलिंग, धड़ाधड़ टपकाए कैच, इन 4 कारणों से भारत को ऑस्ट्रेलिया से मिली हार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ind vs aus mohali t20
Caption

ind vs aus mohali t20

Date updated
Date published
Home Title

खराब बॉलिंग, धड़ाधड़ टपकाए कैच, इन 4 कारणों से भारत को ऑस्ट्रेलिया से मिली हार