डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 (India Vs Australia T20) मुकाबला रविवार को हैदराबाद में खेला जाना है. सीरीज जीतने के लिए यह मुकाबला निर्णायक है. फिलहाल दोनों ही टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं. टीम इंडिया के लिए हैदराबाद का मैदान लकी रहा है और विराट कोहली यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ 94 रनों की शानदार पारी खेल चुके हैं. एक बार फिर फैंस को उनसे ऐसी ही पारी की उम्मीद है. तीसरा टी 20 मैच कब, कहां, कैसे देख सकते हैं इसकी सारी डिटेल यहां जान लें.  

टीम इंडिया के लिए लकी ग्राउंड है हैदराबाद 
हैदराबाद का ग्राउंड टीम इंडिया के लिए लकी रहा है. हालांकि इस मैदान पर अब तक सिर्फ 2 ही टी20 मुकाबले हुए हैं लेकिन 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम ने सफलतापूर्वर्क बड़ा टारगेट चेज किया था. फैंस को एक बार फिर उम्मीद है कि भारतीय टीम वैसा ही खेल दिखाएगी और जीत के साथ सीरीज पर भी कब्जा करने में कामयाब रहेगी. 

यह भी पढ़ें: हैदराबाद में तीसरा टी20, बेस्ट बॉलिंग, सबसे बड़ा टोटल... टीम इंडिया का चलता है सिक्का  

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 कब खेला जाएगा ?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और निर्णायक टी20 मुकाबला रविवार (25 सितंबर) को खेला जाएगा.

Ind Vs Aus तीसरा टी20 मैच कहां खेला जा रहा है?
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया हैदराबाद टी20 कितने बजे से शुरू होगा?
सीरीज का तीसरा टी20 मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा. टॉस आधा घंटा पहले शाम 6:30 बजे से होगा. 

India Vs Australia 3RD T20 मैच किस चैनल पर देख सकते हैं?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस सीरीज के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. स्टार स्पोर्ट्स के कई चैनलों पर अलग-अलग भाषाओं में मैच देख सकते हैं.

Ind Vs Aus मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टी20 मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर देख सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने झूलन को दिया फेयरवेल, पहली बार किया इंग्लिश टीम को क्लीन स्वीप

दोनों टीमें इस तरह हैं
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस (उप कप्तान), एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस,ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन, एडम ज़म्पा, नेथन एलिस, डेनिएल सैम्स, सीन एबॉट.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
ind vs aus 3rd t20i when and where watch live streaming india vs australia know details 
Short Title
भारत के पास सीरीज जीतने का मौका, लाइव मैच कब-कहां देख सकते हैं सारी डिटेल जानें
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ind vs aus 3rd t20
Caption

ind vs aus 3rd t20

Date updated
Date published
Home Title

भारत के पास सीरीज जीतने का मौका, लाइव मैच कब-कहां देख सकते हैं सारी डिटेल है यहां