डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हुईं. तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला सीरीज के लिए निर्णायक है. रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. कैमरून ग्रीन के साथ कप्तान एरॉन फिंच ने पारी की शुरुआत की और 3 ओवर में ही 40 रन जड़ दिए. चौथे ओवर में अक्षर पटेल ने कप्तान फिंच को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. हालांकि दूसरी ओर ग्रीन का बल्ला गरजता रहा और सिर्फ 19 गेंदों में उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया.
हैदराबाद में भारतीय गेंदबाजों को Cameron Green ने फिर से पीटा, फैंस इस तरह ले रहे मजे
कैमरून ग्रीन भारत के खिलाफ टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए. ग्रीन ने अपनी पारी में 21 गेंदों का सामना किया और 7 चौके तथा तीन छक्कों की मदद से 51 रन बनाए. ग्रीन को भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया. इससे पहले वेस्टइंडीज के जॉनसन चार्ल्स ने साल 2016 में 20 गेंदों में भारत के खिलाफ अर्धशतक पूरा किया था. श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगाकारा ने भारत के खिलाफ 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था. उन्होंने ये पारी नागपुर में साल 2009 में खेली थी.
युवराज सिंह ने जड़ा था सबसे तेज अर्धशतक
हालांकि क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड आज भी युवराज सिंह के नाम है. उन्होंने 2007 T20 World Cup में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 12 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था. कॉलिन मुनरो ने साल 2016 में श्रीलंका के खिलाफ 14 गेंदों में फिफ्टी जड़ दी थी. हालांकि ऑस्ट्रिया के मिर्जा अहसान ने लक्समबर्ग के खिलाफ 13 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था लेकिन ये दोनों टीमें ICC की एसोसिएट कंट्री हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हैदराबाद में ग्रीन का आया तूफान, संगाकारा को पीछे छोड़ भारत के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड