डीएनए हिंदी: रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए महामुकाबले को भारत ने 5 विकेट से अपने नाम कर लिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 147 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने 19.4 ओवर में ही 148 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. हार्दिक पंड्या ने शानदार बल्लेबाजी की और 17 गेंदों में 33 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. हार्दिक पंड्या के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने गेंदबाजी के दौरान तीन विकेट भी हासिल किए थे. अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला हांगकांग के साथ होगा.
WHAT. A. WIN!#TeamIndia clinch a thriller against Pakistan. Win by 5 wickets 👏👏
— BCCI (@BCCI) August 28, 2022
Scorecard - https://t.co/o3hJ6VNfwF #INDvPAK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/p4pLDi3y09
टॉस जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भुवनेश्वर कुमार ने शानदार शुरुआत दिलाई और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को मैच के तीसरे ओवर में ही आउट कर दिया. इसके बाद पावरप्ले के आखिरी ओवर में फखर जमान को आवेश खान ने पवेलियन की राह दिखाकर रोहित के फैसले को सही साबित कर दिया. इसके बाद अफ्तिकार अहमद और मोहम्मद रिजवान ने पारी संभाली और टीम को 50 के स्कोर के पार पहुंचाया. 13वें ओवर की पहली ही गेंद पर हार्दिक पंड्या ने इफ्तिकार को चलता कर दिया.
10 रन तक पहुंचते पहुंचते पाकिस्तान ने चार विकेट गंवा दिए. इसके बाद पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक नहीं टिक सका और पूरी टीम 147 रनों पर ढेर हो गई. भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केएल राहुल पारी की दूसरी गेंद पर ही नसीम शाह का शिकार हो गए. इसके बाद रोहित और कोहली ने मिलकर भारत को 50 के स्कोर तक पहुंचाया. हालांकि रोहित और विराट 50 के स्कोर के बाद जल्दी आउट हो गए. सूर्या भी कुछ खास नहीं कर सके और 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
इसके बाद रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या ने मिलकर शानदार बल्लेबाजी की और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया. टीम को जीत के लिए जब सिर्फ 7 रन चाहिए थे, तो जडेजा आउट हो गए लेकिन हार्दिक ने आखिरी ओवर में छक्का जड़कर मैच भारत के नाम कर दिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पंड्या और भुवनेश्वर का शानदार प्रदर्शन, रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया