एशिया कप में भारतीय फैंस को विराट कोहली का प्रदर्शन देखने के लिए बेताब हैं. टीम इंडिया का पहला मुकाबला पाकिस्तान (Ind Vs Pak) के साथ होने वाला है. इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रहने वाली है. वर्ल्ड कप से पहले भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश जैसी टीमों के लिए यह अहम टूर्नामेंट है. दूसरी ओर आईपीएल औ दुनिया भर में होने वाले लीग मुकाबलों के लिए भी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रहेगी. देखिए किन 5 खिलाड़ियों की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है.
Slide Photos
Image
Caption
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली लंबे समय से फॉर्म से जूझ रहे हैं. एशिया कप से पहले कोहली जमकर पसीना भी बहा रहे हैं ताकि अपनी फॉर्म वापस पा सकें. विराट का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ खूब बोलता है. उनका बल्लेबाजी औसत पाक के खिलाफ 77.75 का रहा है. टूर्नामेंट में एक बेहतरीन पारी उनके लय में लौटने के लिए बहुत जरूरी है.
Image
Caption
पूरे क्रिकेट वर्ल्ड में इन दिनों विराट कोहली वर्सेज बाबर आजम की बहस चल रही है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान पिछले एक साल से प्रचंड फॉर्म में हैं. अच्छी फॉर्म के साथ वह क्रिकेचट के तीनों ही फॉर्मेट में खुद को साबित कर चुके हैं. उनके शॉट्स कलेक्शन में काफी विविधता है. भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की जीत की स्क्रिप्ट लिखने वालों में बाबर भी थे.
Image
Caption
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने अब तक कोई बड़ा मुकाबला और टूर्नामेंट नहीं जीता है. राशिद खान सिर्फ अपनी प्रतिभा के दम पर पूरी दुनिया में छा चुके हैं. इस लेग स्पिनर ने 66 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 112 विकेट लिए हैं. राशिद खान की प्रतिभा का लोहा तो आईपीएल में भी दिख चुका है.
Image
Caption
शाकिब अल हसन बांग्लादेश के कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर हैं. यह बांग्लादेशी ऑलराउंडर मैदान के अंदर अपने प्रदर्शनों तक ही सीमित नहीं है. कई बार मैदान के बाहर भी वह विवादों की वजह से चर्चा में रहते हैं. शाकिब की प्रतिभा अब तक कई बार दिख चुकी है और इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश के फैंस को उनसे काफी सारी उम्मीदें हैं.
Image
Caption
श्रीलंका के इस स्पिनर ऑलराउंडर ने इस साल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था. इस लेग-स्पिनर गेंदबाज ने 16 मैच में 26 विकेट लिए थे. इसके अलावा वह लोअर ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. उनके प्रदर्शन पर भी इस टूर्नामेंट के दौरान नजर रहेगी.