एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने जीवट के साथ खेल दिखाया लेकिन एक विकेट से हार के साथ संतोष करना पड़ा. इस हार ने युवा टीम के मनोबल को तोड़ दिया और खिलाड़ी मैदान पर ही फफक पड़े. इस मैच के दौरान जोश, उत्साह, गर्मा-गर्मी से लेकर भावुक कर देने वाले कई पल आए थे. देखें तस्वीरें.
Slide Photos
Image
Caption
मैच में वापसी के लिए आखिरी दम तक पूरी अफगानिस्तान टीम टिकी रही लेकिन आखिरी ओवर में नसीम शाह ने लगातार 2 छक्के लगाकर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी थी. इस हार ने खिलाड़ियों का मानो दिल ही तोड़ दिया और कई खिलाड़ी अपने आंसू नहीं रोक पाए थे.
Image
Caption
पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 129 रन ही बनाए थे. टीम के गेंदबाजों ने अच्छी बॉलिंग की और पाक बल्लेबाजों को नियंत्रण में रखा था. आखिरी ओवर में मैच पलट गया और इस हार ने अफगानिस्तान की टीम को तोड़ दिया. हार के बाद सभी खिलाड़ी भावुक हो गए थे और कुछ तो फफककर रोने भी लगे थे
Image
Caption
मैच के दौरान काफी गहमा-गहमी रही थी और मारपीट की नौबत आ गई थी. हालांकि मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच रहे शादाब खान के बर्ताव ने सबका दिल जीत लिया है. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को गले लगाया और अच्छा खेल दिखाने के लिए बधाई दी थी.
Image
Caption
आखिरी ओवर से पहले फारुखी ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी. आखिरी ओवर में लगातार दो छक्के लगने के बाद वह पूरी तरह से टूट गए और मैदान पर भावुक हो गए और उनके आंसू छलक पड़े थे. स्टेडियम में मौजूद पाकिस्तानी दर्शकों का दिल भी यह देखकर एक पल को भर आया था.
Image
Caption
फरीद अहमद ने जब आसिफ अली का विकेट लिया तो पाक खिलाड़ी आपा खो बैठे थे और उन्होंने मारने के लिए बैट उठा लिया था. आसिफ जब आउट होकर पवेलियन वापस लौट रहे थे दोनों के बीच गरमा गरमी भी देखने को मिली थी. हालांकि अंपायर और खिलाड़ियों के बीच-बचाव के बाद स्थिति नियंत्रण में आ गई थी. मैच के बाद फरीद अहमद अपने पर नियंत्रण नहीं रख सके थे और वह भी रोने लगे थे.
Image
Caption
अफगानिस्तान की टीम ने मैच के दौरान पूरी कोशिश की और लो स्कोरिंग खेल को आखिरी ओवर तक लेकर गए थे. हालांकि हार ने खिलाड़ियों को निराश कर दिया और कई युवा खिलाड़ी फफक पड़े थे. सोशल मीडिया पर #Afghanistanboyswonheart ट्रेंड कर रहा है.