डीएनए हिंदी: विराट कोहली ने जब से 71वां शतक लगाया है, तभी से जहां देखो वहां बस उन्हीं की चर्चा हो रही है. कोहली के इस शतक पर अब पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी बड़ा बयान दिया है. सहवाग ने कोहली की परफॉर्मेंस पर तो बात की ही पर इसके साथ ही उन्होंने राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर को भी लपेट लिया. कोहली की सेंचुरी और द्रविड़, सचिन को लेकर क्या बोले सहवाग आइए जानते हैं...
कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ ओपनिंग की और 122 रनों की पारी. उनके ओपनिंग करने को लेकर ही सबसे ज्यादा सवाल जवाब हो रहे हैं. कोहली को आगे भी ओपन कराना चाहिए या नहीं सहवाग ने इसपर द्रविड़ और सचिन का उदाहरण देते हुए अपनी बात रखी. सहवाग ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, 'इस लॉजिक के हिसाब से तो राहुल द्रविड़ को भी ओपनिंग करनी चाहिए. सचिन तेंदुलकर भी टेस्ट मैच में ओपनिंग कर सकते थे. उन्होंने ने भी बतौर ओपनर एक-दो अच्छी पारी खेली हैं. जब हमारे बीच ओपनिंग विकेट के लिए 400 रनों की साझेदारी हुई थी, मुझे याद है कि द्रविड़ ने भी 160-170 रन बनाए थे.' उन्होंने आगे कहा कि कोहली को सिर्फ इसलिए ओपन करने को मिला, क्योंकि कप्तान मैच नहीं खेल रहा था.
विराट कोहली ने कर दी हिंदी को लेकर रोहित शर्मा की बढ़िया खिंचाई, देखें मजेदार वीडियो
कोहली छोड़ देंगे सचिन को पीछे
सहवाग ने कोहली की तारीफों के भी खूब पुल बांधे और उनकी फॉर्म को लेकर बड़ा दावा किया. सहवाग ने कहा कि अब विराट 100 शतक जरूर जड़ेंगे. उन्होंने कहा, 'अब विराट ने शतक लगा दिया है, तो ये ज्यादा चौंकने वाली बात नहीं होगी कि कोहली 100 शतक पर रुक जाएंगे. वो 101 शतक भी जड़ेंगे.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सहवाग के आगे सभी लॉजिक हैं फेल, एक साथ विराट, द्रविड़ और सचिन को लपेटा!