डीएनए हिंदी: टीम इंडिया के लिए एशिया कप से दो बड़ी खबरें सामने आईं हैं. पहली अच्छी है और दूसरी बुरी. अच्छी खबर ये है कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी एशिया कप से बाहर हो गए हैं और बुरी खबर ये है कि टीम इंडिया के बॉलिंग अटैक की जान जसप्रीत बुमराह भी अब एशिया कप नहीं खेलने वाले. दोनों खिलाड़ी इंजरी की वजह से बाहर हुए हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर देखो तो ये मालूम पड़ता है कि टीम इंडिया के फैंस को जितना दुख बुमरा के बाहर होने का है, उससे ज्यादा उन्हें शाहीन अफरीदी के एशिया कप से बाहर होने की खुशी है.
फैंस को शाहीन अफरीदी के बाहर होने की खुशी इसलिए भी ज्यादा है, क्योंकि ये वही शाहीन अफरीदी है. जिसने 2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भारत के तीन टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज- रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को आउट कर पवेलियन भेज दिया था और पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. जब से शाहीन अफरीदी के बाहर होने की खबर आई है सोशल मीडिया पर अलग तरह का ही जश्न का माहौल बन गया है. टीम इंडिया के फैंस जहां मजेदार मीम्स शेयर कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. वहीं पाकिस्तान के फैंस आंसू बहा रहे हैं.
कोई खुशी में विराट कोहली का डांस करते हुए का वीडियो शेयर कर रहा है. तो कोई मीम्स में बाबर आजम और पाकिस्तान टीम के मजे ले रहा है. शाहीन के बाहर होने पर टीम इंडिया के एक फैन ने विराट कोहली का डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा है, शाहीन के बाहर होने की खबर मिलने के बाद टीम इंडिया के कैंप में कुछ ऐसा माहौल है. जब कि एक अन्य फैन ने शाहीन के बाहर होने पर रोहित शर्मा का मौज में डांस करते हुए का वीडियो डाला है.
We go LIVE to the India camp for their reaction to the news that Shaheen Afridi will NOT be playing the Asia Cup.#AsiaCup2022
— Change of Pace (@ChangeofPace414) August 20, 2022
pic.twitter.com/2EsBOwvsfY
Indian openers after hearing the news that Shaheen ruled out of Asia cup:#indvspak #AsiaCup2022 pic.twitter.com/cU1VGElHQF
— Syka|🇵🇰 Satesh's BD💎 (@jeemaininsaan) August 20, 2022
You know the reason😂@iShaheenAfridi@ImRo45#AsiaCup #IndVsPak #CricketTwitter pic.twitter.com/FiSOKaP3s7
— 𝐈𝐪𝐭𝐢 𝐓𝐰𝐞𝐞𝐭𝐬💫 (@Sportlovers123) August 20, 2022
Pakistani Fans to Babar Azam after the news of Shaheen Afridi. pic.twitter.com/X5xqUrxUPG
— Taimoor Zaman (@taimoorze) August 20, 2022
इसके अलावा कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि अफरीदी की जगह पाकिस्तान टीम को हसन अली या मोहम्मद आमिर को खिलाना चाहिए. क्योंकि दोनों ही गेंदबाजों ने भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है.
Hassan Ali set to replace Shaheen Afridi for Asia Cup 2022. (Reported by Cricket Pakistan).
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 20, 2022
शाहीन अफरीदी की फिटनेस को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मेडिकल एडवाजरी कमेटी ने शनिवार को रिपोर्ट सौंपी. जिसमें उन्हें 4-6 सप्ताह तक के लिए उन्हें रेस्ट करने की सलाह दी गई है. जिसकी वजह से वो अब एशिया कप में नहीं खेल पाएंगे. गॉल में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते समय शाहीन के दाहिने घुटने में चोट लग गई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
शाहीन अफरीदी के बाहर होने से टीम इंडिया की हुई मौज, कोहली और रोहित जमकर कर रहे डांस!