डीएनए हिंदी: भारत और श्रीलंका की बीच चल रहे सुपर 4 के तीसरे मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की और 41 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली. इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीता और भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. कप्तान रोहित शर्म के साथ केएल राहुल पारी की शुरुआत करने आए. केएल राहुल एक बार फिर से फ्लॉप रहे और सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद विराट कोहली भी ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके बाद भारतीय टीम पर दबाव बढ़ गया. टीम ने तीन ओवर के भीतर ही अपने दो मुख्य बल्लेबाजों के विकेट गंवा दी थी.
रोहित ने जड़ा सिक्सर गेंद गार्ड को लगी
इसके बाद मैदान पर रोहित शर्मा का तूफान देखने को मिला. शुरुआत में संभलकर खेल रहे रोहित ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को निशाना बनाना शुरू किया और बड़े शॉट खेले. उन्होंने 41 गेंदों में 72 रन बनाए. 175 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे रोहित ने इस मैच में 5 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़ दिए. इस दौरान उन्होंने एक ऐसा शॉट खेला, जो सिक्योरिटी गार्ड के बम पर जा लगी. जब गेंद हवा में थी तब वो गार्ड बचने की कोशिश में इधर-उधर भागने लगा लेकिन खचाखच भरे स्टेडियम में वो खुद को बचा नहीं सका और गेंद सीधा उसके बम पर जा लगी. जिसके बाद साथ में खड़े उनके साथी के साथ-साथ दर्शक भी हंस पड़े.
Rohit sharma's six just hit the bum of a security man 😂🔥 pic.twitter.com/pTyFN931Um
— A N K I T (@Ankitaker) September 6, 2022
भारतीय टीम के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है. सुपर 4 में भारतीय टीम को 3 मैच खेलने हैं, जिसमें से वो दूसरा मैच श्रीलंका के साथ खेल रही है. इसके बाद भारतीय टीम को सुपर 4 का आखिरी मुकाबला अफगानिस्तान के साथ खेलना है जो 8 सितंबर को दुबई में ही खेला जाएगा. Asia Cup 2022 का फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा. सुपर 4 से टॉप की दो टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ind vs Sri Lanka: रोहित ने जड़ा सिक्सर तो सिक्योरिटी गार्ड के ऐसी जगह जाकर लगी गेंद, हंसने लगे दर्शक