डीएनए हिंदी: टीम इंडिया का एशिया कप में सफर अब और भी मुश्किल हो गया है, क्योंकि पाकिस्तान के बाद मंगलवार को श्रीलंका ने भी उसे हरा दिया है. मैच में कई पल ऐसे आए, जिन्होंने फैंस की धड़कने बढ़ा दी. लेकिन कुछ पल ऐसे भी थे, जिन्होंने फैंस का गुस्सा भी बढ़ाया. ऐसा ही एक पल था मैच के 20वें ओवर का जब अर्शदीप गेंदबाजी कर रहे थे और रोहित शर्मा ने उनसे मुंह फेर लिया. अर्शदीप और रोहित के बीच हुई इस बातचीत का वीडियो भी वायरल हो गया है और लोग इसपर खूब चर्चा कर रहे हैं.
क्या हुआ मैदान पर
वीडियो में अर्शदीप रोहित के पास आते हैं और उनसे कुछ कहने की कोशिश करते हैं. वीडियो को देख ऐसा मालूम पड़ता है कि अर्शदीप रोहित से फील्डिंग में कुछ बदलाव करने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं. लेकिन रोहित अपने गेंदबाज की जरा सी भी सुनने के मूड में नहीं है और अर्शदीप की जरा सी बात सुनते ही वो मुंह फेर लेते हैं और आगे बढ़ जाते हैं. वीडियो को देखने के बाद लोग रोहित की कप्तानी और लीडरशिप पर सवाल उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस तरह अपने गेंदबाज की बात ना सुनना कहीं से भी एक कप्तान वाली बात नहीं है.
क्या कह रही जनता
एक यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि रोहित शर्मा ने बेहद खराब उदाहरण पेश किया है. वो बिलकुल भी एक अच्छे लीडर नहीं है और ये वीडियो इस बात का सबूत है. आप अर्शदीप के चेहरे पर मासूमियत देखिए. वहीं एक अन्य यूजर ने ट्वीट कर कहा कि रोहित ने जिस तरह अर्शदीप के साथ बर्ताव किया है उसके बाद उन्हें कप्तान नहीं रहना चाहिए. कोहली और धोनी को याद कीजिए उन्होंने कभी ऐसा नहीं किया.
इस वीडियो को लेकर लोग रोहित के खिलाफ काफी कुछ बोल रहे हैं और अर्शदीप के लिए बुरा महसूस कर रहे हैं. ट्विटर पर भी हैशटैग #SackRohit ट्रेंड कर रहा है.
Abay bat to suno bicharay ki pic.twitter.com/KBJkEIXD01
— samia (@samiaa056) September 6, 2022
This is really bad example set by Rohit Sharma. He’s not a good team leader as this video proves. Just see the innocence on Arshdeep’s face. He’s come to daddy who doesn’t listen to his problem https://t.co/tTJ1pvaH7K
— Furqan T. Siddiqui (@furqantsiddiqui) September 7, 2022
This is pathetic pathetic thing a leader could do. Arshdeep was too good in the last over. This is unprofessional at so many levels. Disappointed! Rohit sharma needs a lesson for sure. https://t.co/kJMqYKEOS9
— Prathmesh! (@iprathmeshs) September 7, 2022
This is utterly disappointing how Rohit Sharma ignored Arshdeep, rather than backing him up to stimulate his confidence. #INDvsSri #INDvsSri2022 #INDvsSri #Rohitsharma #AsiaCupT20 #arshdeepsingh #India pic.twitter.com/7Vq8shLrsY
— Ausaf Alam (@ausafalamkhan) September 6, 2022
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
रोहित का मुंह मोड़ लेना नहीं आया लोगों को रास, वीडियो में आया सामने कप्तान ने क्या किया अर्शदीप के साथ