डीएनए हिंदी: एशिया कप 2022 में 28 अगस्त को भारत के खिलाफ खेलने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम दुबई पहुंच गई है और इसी के साथ ही उसने अपनी किरकिरी करानी भी शुरू कर दी है. टीम की बेइज्ज्ती कराने के लिए खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ही जिम्मेदार है. जानिए आखिर टीम के दुबई में पैर रखते ही आखिर क्यों उड़ रहा है उसका मजाक...
पाकिस्तान क्रिकेट टीम दुबई एयरोपोर्ट पहुंच गई है. इस बात की जानकारी पीसीबी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दी है. पीसीबी ने अपने ट्वीट में खिलाड़ियों की तस्वीरें शेयर कर बताया है कि पाकिस्तान स्क्वाड दुबई आ गया है. लेकिन बोर्ड ने जो तस्वीरें शेयर की है, उसे लेकर अब वो खुद भी ट्रोल हो रहा है और साथ ही पूरी पाकिस्तान टीम का भी मजाक उड़वा रहा है.
जमकर हो रही बेइज्जती
पीसीबी ने जो तीन तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें टीम के खिलाड़ियों के साथ सपोर्ट स्टाफ भी दिख रहा है. पर जो बात सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही है, वो ये है कि तस्वीरों में आखिर शाहीन शाह अफरीदी क्या कर रहे हैं? ये बात वाकई सोचने वाली भी है, क्योंकि पीसीबी ने ही कुछ ही दिनों पहले बताया था कि शाहीन अफरीदी एशिया कप के लिए फिट नहीं हैं और वो इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे. इसके बाद भी टीम के साथ जब उन्हें देखा गया तो हर कोई यही सवाल कर रहा है कि अफरीदी क्या करने गए हैं.
तस्वीरों में अफरीदी के दिखने के कारण ही ट्विटर पर लोग पीसीबी का मजाक बना रहे हैं और साथ ही पाकिस्तान टीम के लिए भी कह रहे हैं कि टीम ने दुबई पहुंचते ही अपना मजाक बनवाना शुरू कर दिया है. लोग तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा कि शाहीन वहां क्या कर रहे हैं? लगता है पुरानी फोटो है, पाकिस्तान नई फोटो भी नहीं डाल सकता है. वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा, 'शाहीन अफरीदी टीम के साथ इसलिए गया है ताकि टीम के डॉक्टर के साथ रिहैब कर सके.'
ऐसे ही एक और यूजर ने मौज लेते हुए कहा कि शाहीन चोटिल है तो उसे घर भेजो टीम के साथ जलील क्यों करा रहे हो.
देखें मजेदार कमेंट्स
You are early there's a chance kaffi galiyan parhein aj
— Zakria (@Zakr1a) August 23, 2022
Scene on 4th September late night pic.twitter.com/4J1AnVg37N
— True Babar fan (@Honest_barbian) August 23, 2022
Shaheen staying with the team. Will do rehab with team doctor.
— AKKI (@ReportCricket) August 23, 2022
What Shaheen doing there? Maybe old photo. Pakistan can't even post a new photo 🤣🤣
— Cricket Crazy 🇮🇳 (@CricketCrazy00) August 23, 2022
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Asia Cup के लिए दुबई पहुंची पाकिस्तान टीम को पड़ रही गालियां, इस वजह से खुद ही उड़वा रहे अपना मजाक