डीएनए हिंदी: एशिया कप सुपर 4 में श्रीलंका को कोई नहीं हरा सका और उसने शुक्रवार को पाकिस्तान को भी धूल चटा दी. अब श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से 11 सितंबर को मुकाबला होगा और ये फाइनल (Asia Cup 2022 Final) मैच होगा. इसमें जो हारेगा उसके हाथों से एशिया कप 2022 का कप भी छिन जाएगा. भारत के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद लोगों में एशिया कप का क्रेज जरूर कम हुआ है. लेकिन क्रिकेट लवर्स के लिए ये मुकाबला उतना ही अहम है, जितना की एक बड़े टूर्नामेंट का फाइनल रहता है.
इस फाइनल मुकाबले को आप Disney+ Hotstar App पर देख सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपके पास ऐप का सब्सक्रिप्शन होना चाहिए. इसके अलावा स्टार नेटवर्क के चैनलों पर भी आप मैच देख सकते हैं. लेकिन आपको इसके लिए स्पोर्ट्स पैक लेना होगा. अगर आप मैच देखने के लिए स्पोर्ट्स पैक नहीं लेना चाहते हैं और ना ही ऐप का सब्सक्रिप्शन खरीदना चाहते हैं तो भी एक तरीका है, जिसकी मदद से आप फ्री में मैच देख सकते हैं. कैसे देख सकेंगे फ्री में PAK vs SL Asia Cup 2022 final आइए जानते हैं.
Asia Cup 2022: श्रीलंका ने पाकिस्तान को भी बुरी तरह धोया, भारत को अब और सताएगी अफगानिस्तान की हार
अगर आप भी एशिया कप 2022 का फाइनल मैच देखना चाहते हैं और वो भी फ्री में तो इसके लिए आप अपना मोबाइल रिचार्ज करा सकते हैं. जी हां एक आसान से मोबाइल रिचार्ज की मदद से ना सिर्फ आपको फोन में कॉलिंग मिल जाएगी, बल्कि Disney+ Hotstar Free Subscription भी मिल जाएगा. एयरटेल, वोडाफोन और जियो पर कई ऐसे मोबाइल रिचार्ज ऑफर्स हैं, जिनमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Pak vs SL Live Streaming: एशिया कप फाइनल मुकाबला कैसे और कहां देखें फ्री में?