डीएनए हिंदी: भारत-पाकिस्तान एशिया कप में एक बार फिर से भिड़ने को तैयार हैं. दोनों टीमों की इस एक और भिड़ंत ने फैंस का दिल खुश कर दिया है. हर कोई एक बार फिर रविवार को टीवी के सामने दोस्तों और फैमिली के साथ मैच का लुत्फ उठाने के लिए तैयार है. लेकिन लाइव मैच (India vs pakistan live streaming where to watch) कहां देखा जाए, इसे लेकर मन में जो सवाल हैं, आइए उसे दूर करते हैं.
Ind vs Pak When and Where to Watch
- अगर आप कल भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली टक्कर लाइव देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क लगाना होगा. स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों (Star Sports 1 HD, Star Sports 1 Tamil, Star Sports 1 Telugu, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 1 HD Hindi, and Star Sports 1 Kannada) पर आप भारत-पाक मैच का सीधा प्रसारण (IND vs PAK LIVE telecast) देख सकते हैं.
- इसके अलावा आप India vs Pakistan Asia Cup Match, डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) पर भी देख सकते हैं.
- टीवी के अलावा आप मैच का मजा ऑनलाइन भी उठा सकते हैं. अगर आप लैपटॉप या अपने मोबाइल पर मैच देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास Disney+ Hotstar ऐप का सब्सक्रिप्शन होना चाहिए.
Ind vs Pak match venue
- भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में होने वाला ये दूसरा महामुकाबला भी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ही खेला जाएगा.
- मैच रविवार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा और टॉस 7 बजे ही हो जाएगा.
भारत ने पीटा था पाकिस्तान को
इस मुकाबले में भी दोनों टीमों के बीच पहले मैच के जैसे कांटे की टक्कर देखने को मिलने की पूरी उम्मीद है. पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मैच हरा दिया था. मैच के असली हीरो हार्दिक पंड्या रहे थे, जिन्होंने ना सिर्फ 3 विकेट झटके थे बल्कि 17 गेंदो पर 33 रन भी ठोके थे. हार्दिक ने छक्का मारकर मैच जिताया था और साथ ही हर एक भारतीय फैन का दिल जीत लिया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Asia Cup 2022 IND vs Pak Live streaming: यहां देख सकेंगे भारत-पाक का मुकाबला लाइव