डीएनए हिंदी: भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2022 का अपना पहला टी20 मैच 28 अगस्त को खेलने जा रहे हैं. जिधर देखो उधर इस महामुकाबले की चर्चा हो रही है. इस मैच से जुड़े हर अपडेट के बारे में जानने के लिए लोग बेकरार है. इसी के चलते हम आपके साथ इस मैच से जुड़ी हर जानकारी साझा करने जा रहे हैं.
मैच कब शुरू होगा, कहां देख सकते हैं और कहां खेला जा रहा है आइए जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब...
India vs Pakistan Match Live Streaming
अगर आप मैच का लाइव लुत्फ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स लगाना होगा. स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर मैच का सीधा प्रसारण होगा. जिनके पास टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स का ऑप्शन नहीं है, वो डीडी स्पोर्ट्स पर भी भारत-पाक मैच देख सकते हैं. भारतीय समयानुसार ये मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा.
एशिया कप में कितनी बार भिड़ेंगे भारत-पाक, कौन सी टीम है क्वालिफायर में... जानें सारी डिटेल
वहीं जो लोग टीवी पर मैच नहीं देखना चाहते या फिर किसी कारण से टीवी पर मैच नहीं देख सकेंगे. उनके लिए फोन पर ऑनलाइन मैच देखना का भी ऑप्शन उपलब्ध है. मोबाइल पर मैच देखने के लिए आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) ऐप डाउनलोड करना होगा. अगर आपके पास इस ऐप सब्सक्रिप्शन है तो आप मैच देख सकेंगे.
एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान.
रिजर्व खिलाड़ी- दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
India vs Pakistan live streaming: कहां और कैसे देख सकेंगे IND vs PAK मैच लाइव