डीएनए हिंदी: भारत और पाकिस्तान दो दिन बाद यानी 28 अगस्त को एशिया कप में एक दूसरे का सामना करने वाले हैं. इस महामुकाबले में टीम इंडिया अपने प्लेइंग 11 में किसे शामिल करेगी और किसे नहीं, इस बात का पता तो मैच के दिन ही चलेगा. लेकिन उससे पहले आइए डालते हैं एक नजर टीम के उन 15 खिलाड़ियों के टी20 क्रिकेट के आंकड़ों पर जो लेने जा रहे हैं एशिया कप में विरोधियों से लोहा.
- रोहित शर्मा: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपने करियर में अब तक 132 मैच खेलें हैं, जिसमें उन्होंने करीब 32 की औसत से 3487 रन ठोके हैं. रोहित का स्ट्राइक रेट भी 140 का रहा है.
- विराट कोहली: टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली, पाकिस्तान के खिलाफ जब मैदान में उतरेंगे तो ये उनका 100वां टी20 मैच होगा. कोहली ने अब तक क्रिकेट के इस फॉर्मेट में 50 से ज्यादा के औसत से 3308 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी 137 का रहा है.
- केएल राहुल: टीम के वाइस कैप्टन राहुल ने 56 मैचों में 40.69 के औसत से 1831 रन बनाए हैं. टी20 क्रिकेट में राहुल का स्ट्राइक रेट 142 का रहा है. यही नहीं उन्होंने टी20 क्रिकेट में दो शतक भी जड़े हैं.
सचिन, कोहली, अफरीदी... रोहित नहीं बख्शेगा किसी को, Asia Cup 2022 में होने वाला ये बड़ा धमाका
- सूर्यकुमार यादव: टीम इंडिया धाकड़ बल्लेबाज सूर्याकुमार यादव ने 23 मैचों में 175 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 672 रन बनाए हैं. राहुल के जैसे सूर्यकुमार यादव भी टी20 में भारत के लिए शतक जड़ चुके हैं.
- ऋषभ पंत: विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने 126 के स्ट्राइक रेट और करीब 24 के बल्लेबाजी औसत से 54 मैचों में अबतक 883 रन बनाए हैं.
- हार्दिक पांड्या: ऑलराउंडर खिलाड़ी पांड्या ने 67 टी20 मैचों में 834 रन बनाए हैं और 50 विकेट झटके हैं. हार्दिक पांड्या टीम के सबसे महत्वपूर्ण सदस्यों में से एक है जो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल करने में माहिर है.
- दिनेश कार्तिक: ऐन मौके पर टीम को जीत दिलाने में एक्सपर्ट दिनेश कार्तिक ना सिर्फ विकेट कीपिंग में बल्कि बल्लेबाजी में भी टीम के काफी काम आते हैं. कार्तिक ने अपने टी20 करियर में भारत के लिए 47 मैच खेलें हैं, जिनमें उन्होंने 28 की औसत से 591 रन बनाए हैं.
पंत-चहल को चढ़ी मस्ती पर विराट-रोहित हैं सीरियस, Asia Cup से पहले देखें टीम इंडिया का मजेदार वीडियो
- दीपक हुड्डा: टीम के सबसे फेवरेट युवा बल्लेबाज माने जा रहे है हुड्डा टीम इंडिया के लिए एशिया कप जैसे किसी बड़े टूर्नामेंट में पहली बार खेलने जा रहे हैं. हुड्डा ने अभी तक 9 मैच खेलें हैं और 274 रन बनाए हैं. हुड्डा का स्ट्राइक रेट 161 का रहा है जो कि बेहतरीन है.
- रवींद्र जडेजा: टीम इंडिया के स्पिन अटैक की जिम्मेदारी संभालने के साथ-साथ ये खिलाड़ी बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन करता है. जडेजा ने अपने टी20 करियर में 62 मैच खेलें हैं, जिनमें उन्होंने 422 रन बनाए हैं और 50 विकेट झटके हैं.
- रविचंद्रन अश्विन: अश्विन गजब के स्पिन गेंदबाज हैं और अब तो वो बल्ले से भी टी20 क्रिकेट में अच्छा कमाल करने लगे हैं. आईपीएल में भी उन्होंने कुछ अच्छा पारियां खेली थीं. भारत के लिए अबतक उन्होंने जो 54 टी20 मैच खेलें हैं उनमें उन्होंने 146 रन बनाए हैं और 64 विकेट लिए हैं. अश्विन का बॉलिंग इकनॉमी रेट भी 6.79 का है.
- भुवनेश्वर कुमार: टीम के पेस अटैक की कमान संभालने वाले भुवी ने 72 मैचों में 73 विकेट चटकाए हैं. उनका बॉलिंग एवरेज 23 का है और उन्होंने एक बार मैच में पांच विकेट भी झटके हैं.
- अर्शदीप सिंह: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अभी तक सिर्फ 6 ही मैच खेलें हैं, लेकिन इसमें उन्होंने 9 विकेट लिए हैं. अर्शदीप को आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने को लेकर हाल ही में टीम में शामिल किया गया था.
- युजवेंद्र चहल: इन्हें टी20 क्रिकेट के बेस्ट खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. अपनी स्पिन गेंदबाजी के आगे बल्लेबाजों को घुमाने वाले चहल ने 62 टी20 मैचों में 79 विकेट लिए हैं. उनका करियर बेस्ट 25 रन देकर 6 विकेट है.
- आवेश खान: टीम इंडिया के लिए 13 टी20 मैच खेल चुके आवेश खान ने अबतक 11 विकेच लिए हैं. एशिया कप उनके लिए भी अबतक उनके करियर का सबसे बड़ा इवेंट है.
- रवि बिश्नोई: शानदार स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई ने अबतक 9 मैच खेलें हैं, जिसमें उन्होंने 15 विकेट लिए हैं. बिश्नोई की गेंद समझना हर किसी बल्लेबाज के बस की बात नहीं है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
India vs Pakistan Asia Cup Match: जो टीम इंडिया भिड़ने वाली है पाकिस्तान से उसे कितना जानते हैं आप?