डीएनए हिंदी: 4 सिंतबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थीं. इस मुकाबले पर दोनों देश के करोड़ों फैंस की नजर थीं. भारतीय टीम को इस मुकाबले में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद भारतीय टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर चली गई है. हालांकि अभी भी भारत को दो मैच और खेलने हैं और दोनों मैच अच्छे अंतर से जीतकर भारत फाइनल में पहुंच सकता है.
एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान की टीमें 2 बार आमने-सामने हो चुकी हैं. पहले मुकाबले में भारतीय टीम को जीत मिली थी तो सुपर 4 में खेले गए मुकाबले को पाकिस्तान ने जीता था. इस मैच में एक पाकिस्तानी फैन भारतीय सपोटर्स को टिश्यू पेपर बांटता हुआ कैमरे में कैद हो गया. इस रोमांचक मुकाबले का नतीजा 20वें ओवर की पांचवीं गेद पर तय हुआ. भारतीय टीम 5 विकेट से ये मैच हार गई, जिसके बाद पाकिस्तानी फैन भारतीय फैंस को टिश्यू पेपर बांटना शुरू कर दिया. ताकि अगर हार के गम में उनके आंखों से आंसू निकले तो वो टिश्यू पेपर से पोछ सकें.
Insaaniyat abi zinda hy 🥹👏#INDvsPAK #INDvPAK pic.twitter.com/arIa66kz2U
— KING BABAR AZAM👑 (@RIZBAR56) September 5, 2022
श्रीलंका के खिलाफ अहम मुकाबला
एशिया कप 2022 में भारतीय टीम सुपर 4 में अपना दूसरा मुकाबला मंगलवार को श्रीलंका के साथ खेलेगी. ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. भारतीय टीम के लिए ये मैच काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. एशिया कप 2022 के फाइनल में पहुंचने के लिए रोहित शर्मा एंड कपंनी को ये मैच जीतना ही होगा. भारतीय टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है और श्रीलंका पहले नंबर पर है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पाकिस्तानी की नापाक हरकत, स्टेडियम में भारतीय फैंस को बांटने लगा टिश्यू पेपर