डीएनए हिंदी: रविवार को Asia Cup 2020 के सुपर 4 के एक मुकाबले में भारत को पाकिस्तान ने 5 विकेट से हरा दिया. दुबई में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए. पाकिस्तान ने जवाब में आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर 182 रनों के लक्ष्य को हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 51 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने सुपर 4 में दो अंक हासिल कर लिए हैं. भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला श्रीलंका से 6 सितंबर को खेलेगी.
PAKISTAN WIN! 🇵🇰🔥
— ICC (@ICC) September 4, 2022
A brilliant run chase from Pakistan in Dubai against India 💪#INDvPAK | #AsiaCup2022 | 📝 Scorecard: https://t.co/tV9iUvu6z1 pic.twitter.com/C4e8xYx8P7
टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दी और पांचवें ओवर में ही टीम को 50 के पार पहुंचा दिया. हालांकि इसके बाद दोनों जल्दी ही पवेलियन लौट गए. विराट कोहली ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर पारी संभाली लेकिन सूर्या भी जल्दी चलते बने. ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या भी सस्ते में निपट गए लेकिन विराट कोहली का बल्ला रन उगलता रहा. कोहली ने अपने टी20 करियर का 32वां अर्धशतक पूरा किया. वो आखिरी ओवर में 60 रन बनाकर रन आउट हो गए. भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 181 रन बनाए. पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले नसीम शाह को सिर्फ एक विकेट मिला और उन्होंने 4 ओवर में 45 रन लुटा दिए. शादाब खान ने दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.
Asia Cup 2022 Points Table: सुपर 4 में भारत किस स्थान पर पहुंचा? देखें लेटेस्ट अंक तालिका
182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान बाबर आजाम चौथे ओवर में ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद मोहम्मद रिजवान और फखर जमान ने मिलकर टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचाया. 62 के स्कोर पर फखर जमान को युजवेंद्र चहल ने चलता कर दिया. इसके बाद मोहम्मद नवाज के साथ रिजवान ने मिलकर पाकिस्तान की पारी संभाला और जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. दोनों के आउट होने के बाद मैच का रुख एक बार फिर पलटा. पाकिस्तान को 18 गेंदों में जीत के लिए 34 रन बनाने थे. 18वें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर अर्शदीप सिंह ने असिफ अली का आसान कैच छोड़ दिया. उसके बाद आसिफ ने भुवनेश्वर के ओवर में 19 रन जड़ दिए. आखिरी ओवर में सिर्फ 7 रनों की दरकार थी. आसिफ अली आउट जरूर हुए लेकिन इफ्तिखार ने पारी की पांचवीं गेंद पर दो रन लेकर पाकिस्तान को जीत दिला दी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IND vs PAK Asia Cup 2022: अर्शदीप ने कैच नहीं मैच छोड़ा, तोड़ी करोड़ों भारतीयों की उम्मीदें