डीएनए हिंदी: भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आज लंबे समय बाद मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. दोनों टीमें पूरी तैयारी के साथ दुबई आई थीं लेकिन पाकिस्तान को वेन्यू पर पहुंचते ही बड़ा झटका लगा और उनके तेज गेंदबाज चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए. हालांकि इसकी जगह पाकस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद वसीम को टीम में शामिल कर लिया लेकिन मैच के शुरू होने से दो दिन पहले पाकिस्तान के लिए एक और बुरी खबर आई. शाहीन अफरीदी की जगह टीम में शामिल किए गए मोहम्मद वसीम जूनियर भी चोटिल हो गए.
Asia cup 2022: 'भगवान' भी नहीं कर पा रहे IND vs PAK मैच का इंतजार, जानें लोगों से क्या कह रहे
शुक्रवार को नेट्स में गेंदबाजी करते हुए वसीम को चोट लगी. हालांकि वो पाकिस्तान की टीम के साथ ही रहेंगे. उनकी जगह टीम में हसन अली को शामिल किया गया है. शाहीन अफरीदी जह टीम से बाहर हुए थे, तब से ये कयास लगाए जा रहे थे कि हसन अली को टीम में शामिल किया जाएगा. हालांकि टीम पूरे जज्बे के साथ भारत का सामना करने के लिए तैयार हैं लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाजों का लगातार टीम से बाहर होना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
लोग अलग अलग तरह की बातें कर रहे हैं, तो कुछ यूजर का मानना है कि भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले में पिटाई की डर से ये गेंदबाज पहले ही बाहर हो रहे हैं.
Jihdian in fear of Indian team - pic.twitter.com/S4DvjskFW6
— Gautam kumar Yadav (@gautamk84639812) August 28, 2022
Problem you know"Mohammad Wasim Jr. suffered back pain while bowling and may be unavailable for the rest of Asia Cup".
— Basit Balouch (@BasitBalouch13) August 25, 2022
Reason you don't:)#PakVsInd #AsiaCup pic.twitter.com/3fc5v0LVcT
Update: Hasan Ali has replaced Mohammad Wasim Jr for Pakistan in the Asia Cup squad. #AsiaCup2022 #PAKvIND
— Ali Hassan/ Ek din mera bi katty ga😌 (@Ali_sab_ka_bhai) August 26, 2022
Le Hassan Ali After his return to pak team:💀 pic.twitter.com/XzfrhGPgvC
भारत और पाकिस्तानी की टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से आमने सामने होंगी. क्रिकेट फैंस के साथ पूरी दुनिया की नजर इस पर बनी हुई हैं. इस मुकाबले के लिए शाम को 7 बजे टॉस किया जाएगा. आप IND vs PAK के बीच इस मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इसके अलाव DNA Hindi से जुड़कर आप पल पल ही अपडेट हासिल कर सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
एक-एक कर खुदकुशी कर रहे: IND vs PAK मैच से पहले क्यों कही जा रही ये बात