डीएनए हिंदी: रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में मेन इन ब्ल्यू ने जीत हासिल की. इस जीत के बाद भारतीय टीम की हर जगह तारीफ हो रही है. साथ ही साथ पाकिस्तान की भी सराहना की जा रही है. आमतौर पर भारत से हारने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की कड़ी आलोचना होती है लेकिन एशिया कप में चिर प्रतिद्वंद्वी से मिली हार के बावजूद पूर्व क्रिकेटर्स ने अपनी टीम की तारीफ की है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोईन खान ने कहा, "दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैच से पहले एक दूसरे के प्रति काफी सम्मान दिखाया, जिससे भारत से हारने के बावजूद टीम की आलोचना नहीं हुई और हमारी टीम आखिरी ओवर तक जुझारू प्रदर्शन करती रही."
Asia Cup Ind Vs Pak: दोस्ती, सम्मान, मस्ती और ग्लैमर... दिल जीत लेंगी मैच की ये 5 यादगार तस्वीरें
कराची में मैच को देखने के लिये जगह जगह बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी. पूर्व टेस्ट स्पिनर इकबाल कासिम ने कहा, "यह शानदार मैच था और काफी करीबी भी था. शाहीन शाह अफरीदी के बिना भी पाकिस्तानी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. हमें चौथे तेज गेंदबाज की कमी खली.’’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अगर 15-20 रन अधिक बनाए होते तो हम मैच जीत सकते थे. कासिम ने कहा, "हमारे तेज गेंदबाज, खासकर नसीम शाह और शाहनवाज दहानी ने शानदार गेंदबाजी की. चोट के बावजूद नसीम ने जिस तरह आखिरी ओवर पूरा किया, वह देखना काफी प्रेरणादायक था.’’
हार्दिक पंड्या की भी जमकर हुई तारीफ
पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों टीमों के बीच उन्होंने ही अंतर पैदा किया. कामरान ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उन्होंने दबाव में अच्छा प्रदर्शन किया. हार्दिक ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कमाल किया. वह चैंपियन ऑलराउंडर हैं.’’ पूर्व तेज गेंदबाज अकीब जावेद और सिकंदर बख्त ने हार्दिक और भुवनेश्वर कुमार की तारीफ की. अकीब ने कहा, "दोनों ने शॉर्टपिच गेंदों का बखूबी इस्तेमाल किया और उसका फायदा भी मिला. बाबर आजम का विकेट और नसीम के पहले ओवर में विराट कोहली का कैच छूटना अहम साबित हुआ.’’
हार्दिक पंड्या ने सिक्सर जड़कर इस मामले में की धोनी की बराबरी लेकिन कोहली निकले सबसे आगे
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा कि दो बड़ी टीमों के बीच मुकाबला रोचक होना ही था. उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान ने अंत तक जैसा खेल दिखाया, वह देखकर अच्छा लगा. नसीम और मोहम्मद नवाज ने शानदार गेंदबाजी की.’’ पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने कहा कि भारत ने बाबर के खिलाफ अच्छी रणनीति बनाई थी. उन्होंने कहा, ‘‘बाबर को आउट करना आसान नहीं है लेकिन भारतीय गेंदबाज ने अचानक शॉर्ट गेंद डालकर चौका दिया. बाबर के रन नहीं बनाने से बहुत फर्क पड़ा. हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया.’’
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Formar pakistan player on Asia cup 2022 india pakistan match
हार के बावजूद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने की टीम की तारीफ, भारतीय खिलाड़ियों के बारे में कही ये बात