डीएनए हिंदी: भारत-पाकिस्तान (india vs pakistan match) के बीच मैच शाम को 7.30 बजे शुरू होना है. लेकिन मैच शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम को छोड़कर कहीं और ही चले गए हैं. ऋषभ पंत टीम की बस में ना बैठकर एक लंबी सफेद गाड़ी में बैठे और कुछ ही देर में कहीं चले गए.
हालांकि पंत कहां और किसके साथ गए हैं, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन दुबई में एशिया कप कवर कर रहे लोगों का कहना है कि पंत अपने दोस्तों से मिलने गए हैं. पंत को अचानक टीम बस छोड़कर कार में जाता देख सभी लोग हैरान परेशान हैं. वो कहां गए होंगे सब के मन में यही सवाल उठ रहा है.
ऐसा नहीं है कि टीम की बस छोड़कर पर्सनल गाड़ी में सिर्फ ऋषभ पंत ही घूम रहे हैं. यूट्यूब चैनल स्पोर्ट्स फैक्ट के मुताबिक, उनसे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या भी बस की बजाए गाड़ी में ही आते-जाते नजर आए थे. दुबई में प्लेयर्स भारत के ट्रेंड से कुछ अलग करते दिख रहे हैं.
बता दें कि भारत और पाकिस्तान आज एशिया कप 2022 का अपना पहला मैच खेलने वाले हैं. इस मैच का क्रेज इस कदर है कि जहां देखो, वहां इसी की चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया से लेकर चाय की दुकानों तक हर कोई भारत और पाकिस्तान के मैच की ही बात कर रहा है. फैंस को टीम इंडिया से बहुत उम्मीदें हैं और वो अपनी टीम को हर स्थिति में सपोर्ट करेंगे.
कहां देख सकते हैं मैच
भारत-पाकिस्तान का मैच आप स्टार स्पोर्ट्स (IND vs PAK Star sports) पर देख सकते हैं. साथ ही इस मैच का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) पर भी होगा और ऑनलाइन मैच को डिज्नी प्लस हॉटस्टार (IND VS PAK Match on hotstar) ऐप पर देखा जा सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IND vs PAK T20: मैच से पहले टीम की बस छोड़कर अचानक लंबी गाड़ी में निकले ऋषभ पंत, क्या है माजरा?