डीएनए हिंदी: एशिया कप 2022 का आगाज हो चुका है और रविवार 28 अगस्त को इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच IND vs PAK के बीच खेला जाना है. भारत एशिया कप ट्रॉफी की सबसे प्रबल दावेदार होने के साथ ही डिफेंडिंग चैंपियन भी है. 2018 में भारत ने ही एशिया कप जीता था और फाइनल में बांग्लादेश को मात दी थी. एशिया कप 2022 में 13 मैच होने हैं और ये दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम और शारजाह स्टेडियम में खेले जाएंगे. भारत-पाकिस्तान के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच दुबई स्टेडियम में होना है और मैच से पहले यहां की पिच कैसी है और मौसम किसका साथ देने वाला है. इन सभी बातों को भी जान लेना बेहद जरूरी है.
दुबई स्टेडियम में मौसम कैसा रहेगा
दुबई स्टेडियम में मौसम की बात की जाए तो गर्मी और उमस दोनों रहेगी. बारिश का दूर-दूर तक कोई संकेत नहीं है. लेकिन रात में ओस गिरने से गेंद फिसलेगी. ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को मदद मिलने की पूरी उम्मीद है.
कैसी है पिच
पिच के बारे में बात करें तो इसपर घांस देखने को मिल रही है. पिच पर घांस का मतलब है कि तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. खुद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी मैच से पहले पिच को लेकर कुछ जरूरी बातें कही हैं. रोहित ने कहा है कि पिच पर घांस जरूर है. लेकिन इससे गेंदबाजों को मदद मिलेगी या नहीं ये कह पाना अभी मुश्किल है. उन्होंने बताया कि हम कल हम ग्राउंड पर भी गए थे पिच क्यूरेटर से बात भी की थी. उसने बताया है कि ओस नहीं रहेगी.
IND vs PAK: बाबर से बोले रोहित- शादी कर ले भाई, देखें फिर सामने से क्या आया जवाब
रोहित के इस बयान का मतलब ये है कि अगर ओस नहीं रहती है तो बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम के साथ अन्याय नहीं होगा. दुबई स्टेडियम में पिच अक्सर बल्लेबाजों का ही साथ देती दिखी है. अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले मैच में भी पिच में कुछ बड़ी उठा पटक नहीं देखने को मिली है. हालांकि गेंद घूम जरूर रही थी. श्रीलंका की टीम अफगानिस्तान के गेंदबाजों के ढेर नजर आई. अफगानिस्तान ने अच्छी गेंदबाजी की है. अगर अफगानिस्तान के बॉलिंग प्रदर्शन को देखें तो पिच ने गेंदबाजों के हित में ही काम किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IND vs PAK Pitch report: किसका साथ देगी पिच, क्या करना होगा टीम इंडिया को?