डीएनए हिंदी: भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) आज एक बार फिर एशिया कप 2022 टूर्नामेंट में भिड़ने वाले हैं. लोगों को बेसब्री से इस महामुकाबले का इंतजार है. लेकिन ये इंतजार फैंस से काटे नहीं कट रहा है. मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा पर उससे पहले लोग सोशल मीडिया पर ये बताने में जुटे हुए हैं कि ये समय काटना कितना मुश्किल है. भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों के फैंस इस बात को लेकर दुख व्यक्त कर रहे हैं कि मैच आखिर इतनी देर से क्यों शुरू हो रहा है, पूरा संडे पड़ा है. अगर ये जल्दी शुरू हो जाता तो शाम को फिर कहीं और भी पार्टी करने चले जाते.
इसके साथ ही जो हार्डकोर फैंस हैं, उन्होंने अभी से ही शाम की प्लानिंग कर ली है और वो सोशल मीडिया पर मीम्स शेयर कर बता रहे हैं कि शाम का बंदोबस्त कितना चौचक किया हुआ है. ट्विटर पर #IndvsPak ट्रेंड कर रहा है और लोग इसी हैशटैग के साथ धड़ाधड़ मीम्स शेयर कर रहे हैं. मैच के इंतजार से लेकर, केएल राहुल के खराब प्रदर्शन तक... जनता भारत-पाक मैच से जुड़ी लगभग हरएक चीज पर बात कर रहे हैं.
देखें क्या कह रहे लोग
Sham ke entertainment ka intezar ho gaya h dosto. Don't miss it.#INDvsPAK2022 #INDvsPAK pic.twitter.com/NmgumB94sz
— Shailendra Singh Tomar🇮🇳 (@shailu_iitkgp) September 4, 2022
#INDvsPAK2022 Match will start in few hours..
— H A M M A D (@Hammad____Says) September 4, 2022
Le me: pic.twitter.com/2wNWMAtUsm
#Asiacup2022 #INDvsPAK #IndiaVsPakistan #RishabhPant#RohitSharma
— Witty Doc (@humourdoctor) September 4, 2022
Rishabh Pant to Rohit Sharma - pic.twitter.com/DeszdiWfV1
Just for fun 😉 Pakistan entry in super 4....#pakvsindia #NaseemShah #hassanali #AsiaCupT20 #IndiaVsPakistan pic.twitter.com/dWwTRXeAmG
— मामा शकुनि (@Ameta_Vikram) September 4, 2022
Match between ind vs pak on sunday again.
— Italiya Meet (@ItaliyaMeet3) September 3, 2022
Le Pakistan team :#INDvsPAK2022 pic.twitter.com/WUqW13JNMj
भारत का पलड़ा इस बार भी पाकिस्तान पर भारी दिख रहा है, क्योंकि पहले मैच में जिस तरह से टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया है, उससे यकीनन पाकिस्तान टीम दबाव में होगी और टीम इंडिया एक बार फिर जीत के पक्के इरादे से ही मैदान पर खेलने आएगी. विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या से भारतीय फैंस को आज होने वाले मैच में बहुत उम्मीदे हैं.
- Log in to post comments
IND vs PAK मैच से पहले हो रही धक-धक, दीवार पर टंगी घड़ी को कोस रहे लोग