डीएनए हिंदी: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में हुए मैच में टीम इंडिया को जीत तो मिली है, लेकिन इस जीत का काफी हद तक श्रेय पाकिस्तान टीम की उस गलती को जाता है. जिसपर अभी ज्यादा लोगों का ध्यान नहीं गया है. अगर पाकिस्तान की ओर से ये बड़ी चूक नहीं हुई होती तो शायद मैच का रिजल्ट भी कुछ और ही होता. क्या थी वो बड़ी गलती जिसके चक्कर में पाकिस्तान को गंवाना पड़ा मैच और झेलनी पड़ी जिल्लत आइए जानते हैं.

क्या थी वो बड़ी गलती

अगर आप मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालेंगे तो यहां आपको ये गलती दिख जाएगी. दरअसल पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ जब गेंदबाजी की तो उसने एक्स्ट्रा में 14 रन दे दिए. जिसमें 5 लेग बाई और 9 वाइड शामिल है. जब कि भारत ने एक्स्ट्रा में सिर्फ 5 रन ही दिए, जिसमें 4 वाइड और 1 बाई का रन है. इस आंकड़े से आपको अंदाजा हो गया होगा कि ये 14 रन पाकिस्तान पर अंत में कितने भारी पड़े हैं.

Asia Cup 2022: दुबई में जीतना है तो टीम इंडिया के हर खिलाड़ी को करना होगा इस बड़ी चुनौती का सामना

एक और इंट्रेस्टिंग बात ये भी है कि भारत के दोनों ओपनर्स (राहुल- 0, रोहित शर्मा- 12) भी मिलकर 14 रन नहीं बना सके. जो पाकिस्तान ने एकस्ट्रा में लुटा दिए. अगर पाकिस्तान एक्स्ट्रा में इतने रन नहीं देता और तो यकीनन मैच पर उसकी पकड़ भी मजबूत रहती और हो सकता है आखिरी ओवर में भारत को 7 की बजाए कुछ और ज्यादा बनाने पड़ते. खैर अब जो हो गया सो हो गया. पाकिस्तान जरूर अगले मैच में इस तरह की बड़ी गलती करने से बचने की कोशिश करेगा, क्योंकि भारत-पाक मैच में गलती की जरा सी भी गुंजाइश किसी पर भी भारी पड़ सकती है. 

सचिन ने लगाए ऐसे करारे शॉट, देखने वाले देखते रह गए, जानें 'भगवान' ने क्यों उठाया बल्ला

भारत-पाकिस्तान के बीच हुए इस मैच को हार्दिक पंड्या की शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए भी हमेशा याद रखा जाएगा. क्योंकि वो हार्दिक ही थे, जो पाकिस्तान की जीत की राह में किसी पहाड़ की तरह डटकर खड़े थे. भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में एक और मुकाबला होना भी संभव है, क्योंकि हांग कांग बेहद कमजोर टीम है और भारत-पाक जिस ग्रुप में खेल रहे हैं उसमें ये किसी भी टीम के आगे खड़ी नजर नहीं आती.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
ind vs pak asia cup 2022 match know about that big mistake which cost pakistan deafeat against india
Short Title
Ind vs Pak: पाकिस्तान से हुई थी बहुत बड़ी गलती जिसपर नहीं गया किसी का ध्यान, क्य
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
india vs pakistan t20
Caption

भारत बनाम पाकिस्तान

Date updated
Date published
Home Title

Ind vs Pak: पाकिस्तान से हुई थी बहुत बड़ी गलती जिस पर नहीं गया किसी का ध्यान, क्या आपने नोटिस की?