डीएनए हिंदी: एशिया कप 2022 के चौथे मुकाबले में भारतीय टीम के सामने हांगकांग चुनौती पेश कर कर रही है. भारत ने इससे पहले अपने ग्रुप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को हराकार सुपर 4 में टिकट लगभग हासिल कर लिया है. हांगकांग के खिलाफ भारतीय टीम जीत हासिल कर सुपर 4 की टिकट हासिल कर लेगी. दोनों देश के क्रिकेट फैंस अपनी-अपनी टीमों का समर्थन कर रहे हैं लेकिन एक तीसरा देश है, जो हांगकांग की जीत की दुआएं मांग रहा है. ऐसा ट्विटर पर यूजर कह रहे हैं. वो तरह-तरह की मीम शेयर कर रहे हैं. आपको बता दें कि भारतीय टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो भारतीय मूल के हैं.
India vs Hong Kong: हांगकांग के लिए भारत के सामने उतरेंगे बाबर, एशिया कप में मचा चुके हैं धमाल
Chinese supporting hong Kong against India . #INDvHKG pic.twitter.com/gJp2BixCdS
— Nimit Jain (@sarcasticnimitt) August 31, 2022
#INDvHKG hong Kong
— Danny (@Mrrishabhxx) August 31, 2022
My dad watching cricket matches after sachins retirement pic.twitter.com/ovppKV6QKB
Hong Kong won the toss & elected to ball first.
— Jaikaran 🇮🇳 (@jaikaran24) August 31, 2022
Issey kehte hai apne pairo pe khud kulhadi 🪓 marna.#INDvHKG #AsiaCup2022
Abe ye Hong Kong ke Team to Mini Pakistan hai Most of the players Pakistani hai 😂🤣🤣😂#INDvHKG
— Rodony𓃬🇮🇳 (@Rodony_) August 31, 2022
Hong Kong is still under China . It is an administrative part of China . Why then @ICC allow it to play in ICC events ? #INDvHKG
— Akshay Pradhan🇮🇳 (@AkshayModern) August 31, 2022
Me after looking at Hong kong team #INDvHKG pic.twitter.com/92ywvKr24j
— John Wick (@thomashalbyy) August 31, 2022
मैच के दौरान ट्विटर पर कुछ फैंस ऐसे मीम शेयर कर रहे हैं, जिसमें ये दिखाया जा रहा है कि हांगकांग क्रिकेट टीम का सपोर्ट चीन कर रहा है. एक यूजर ने लिखा है कि चाइनीज हांगकांग का स्पोर्ट कर रहे हैं. आपको बता दें कि भारत और हांगकांग के बीच एशिया कप में दो मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने दोनों बार जीत हासिल की है. हालांकि हांगकांग ने पिछले मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है और टीम अच्छी तैयारी के साथ यूएई पहुंची है.
शानदार प्रदर्शन कर मुख्य दौर में पहुंची
ग्रुप ए में भारत के साथ अपना पहला मैच खेल रही हांगकांग ने एशिया कप क्वालीफायर्स में कुवैत, सिंगापुर और यूएई को हराया था. Asia Cup Qualifiers 2022 में हांगकांग ने सिंगापुर को पहले मैच में 8 रन से हराकर शानदार शुरुआत की. अगले मुकाबले में उन्होंने कुवैत के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल की थी. यूएई और हांगकांग का मैच काफी महत्वपूर्ण था. जो भी टीम इस मैच में जीतती, उसे Asia Cup 2022 के मुख्य दौर में प्रवेश मिलने वाला था. आपको बता दें कि हांगकांग लगातार चीन से पूरी तरह आजादी की मांग करता रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IND vs HKG: टीम इंडिया की हार के लिए चीन कर रहा हांगकांग का सपोर्ट, ट्विटर पर ये क्या हो रहा