डीएनए हिंदी: भारत और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप सुपर 4 का मुकबला दुबई में खेला जा रहा है. ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमें सुपर 4 में अपने शुरुआती दोनों मैच हार चुकी हैं और एशिया कप 2022 से बाहर हो चुकी हैं. अब दोनों टीमें इस मुकाबले में जीत हासिल कर टूर्नामेंट का समापन करना चाहेंगी. एशिया कप 2022 के फाइनल में श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमें फाइनल में पहुंच चुकी हैं. श्रीलंका ने 5 बार एशिया कप का खिताब जीता है तो पाकिस्तान भी दो बार एशिया का ताज पहनने में सफल रही हैं. 

भारत ने अफागानिस्तान को 101 रनों से हराया

10 ओवर में अफगानिस्तान के 6 बल्लेबाज आउट

भुवनेश्वर के कहर के बाद अर्शदीप ने भी खाता खोल लिया. अफगानिस्तान ने 10 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 34 रन बना लिए हैं. इब्राहिम जादरान 21 रन बनाकर नाबाद हैं. राशिद खान उनका साथ निभाने आए हैं और वो 12 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.  

9 रन पर गिरे चार विकेट

213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही और भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में दोनों ओपनर्स को पवेलियन भेज दिया. भुवी ने अपने दूसरे ओवर में दो विकेट झटकर अफगानिस्तान की कमर तोड़ दी. तीन ओवर बाद अफगानिस्तान ने 4 विकेट खोकर 9 रन बना लिए हैं. भुवनेश्वर ने 2 ओवर में तीन रन देकर 4 विकेट झटके हैं.

भारत ने 2 विकेट खोकर बनाए 212 रन

विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत भारत ने अफगानिस्तान के सामने 213 रनों का लक्ष्य रखा है. कोहली ने 61 गेंदों में 122 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 छ्क्के और 12 चौके जड़े.

11 ओवर तक का खेल

भारत के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दी और 11वें ओवर में ही भारत को 100 रनों तक पहुंचा दिया. राहुल 41 गेंदों में 62 रन बनाकर आउट हो गए जबकि विराट कोहली अभी भी 35 गेंदों में 56 रन बनाकर नाबाद हैं. 119 के स्कोर पर भारत का पहला विकेट केएल राहुल के रुप में गिरा. 

पहले 6 ओवर का खेल

भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और विराट कोहली ने पारी की शुरुआत की है. दोनों ने सधी हुई शुरुआत की है और 6 ओवर में 52 रन बना लिए हैं. विराट कोहली ने 16 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन जोड़ लिए हैं, तो केएल राहुल ने 20 गेंदों में 26 रन बनाए हैं. 

अफगानिस्तान की प्लेइंग 11: हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), करीम जनात, राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक और फजलहक फारूकी.

भारत की प्लेइंग 11: केएल राहुल (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह.

राहुल के साथ कोहली ने की पारी की शुरुआत

रोहित के प्लेइंग 11 में न होने की वजह से आज के मैच में केएल राहुल के साथ विराट कोहली ने पारी की शुरुआत की है. 

केएल राहुल संभालेंगे कमान

मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. केएल राहुल कप्तानी कर रहे हैं. रोहित के अलावा हार्दिक पंड्या और युजवेंद्र चहल भी नहीं खेल रहे हैं. अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक और दीपक चाहर को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है.

भारतीय टीम करेगी पहले बल्लेबाजी

अफगानिस्तान के कप्ताम मोहम्मद नबी ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
IND vs AFG Live Score Update india vs afghanistan super 4 match live update
Short Title
भारत 101 रनों से अफगानिस्तान को हराया
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND vs AFG Live Score And Live Update
Caption

IND vs AFG Live Score And Live Update

Date updated
Date published
Home Title

कोहली के शानदार शतक और भुवी की धारदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने 101 रनों से अफगानिस्तान को हराया