डीएनए हिंदी: रोहित शर्मा को अपने चिल और रिलेक्स एटीट्यूड के लिए जाना जाता है. फैंस हो या टीम के खिलाड़ी रोहित सभी के साथ खुलकर मिलते और बात करते हैं. उनका यही रूप दुबई में भी देखने को मिला है. जहां मैदान पर प्रेक्टिस के दौरान उन्होंने अपने एक पाकिस्तानी फैंस को सारी सीमाएं लांघकर गले लगा लिया.
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले जब रोहित और टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी आईसीसी क्रिकेट एकेडमी में पसीना बहा रहे थे, उस समय रेस्ट्रिक्टेड एरिया में खड़े कुछ लोग उनसे मिलने की मुद्दतें कर रहे थे. रोहित बाउंड्री के पास ही खड़े थे और फैंस उन्हें चियर कर रहे थे. तभी एक फैन ने कहा कि भारतीय फैंस को नहीं पता कि रोहित शर्मा अभी कहां लेकिन हम पाकिस्तानियों को पता है. उसकी ये बात सुनकर रोहित हंस पड़े.
रोहित ने लगाया गले
रोहित के फैंस उन्हें लगातार पास बुला रहे थे. रोहित शुरू में तो थोड़ा हिचके लेकिन फिर वो उनसे मिलने चले गए. फैन ने कहा कि रोहित भाई इंडिया को भी फुल सपोर्ट करूंगा. अब मुझे रोना आ रहा है. उसकी ये बात सुनते ही रोहित फेंसिंग की दूसरी साइड से ही उससे मिले और उसे गले लगा लिया.
क्या बोले फैंस
रोहित और उनके फैन की इस मुलाकात का वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. रोहित के फैन ने उनसे मिलने के बाद उनकी खूब तारीफ की और कहा कि रोहित शर्मा क्रिकेटर से बड़े इन्सान हैं. उन्होंने जो आज किया इसे हम सदियों तक याद रखेंगे. हम दुआ करते हैं कि रोहित शर्मा पूरी उम्र ऐसे ही रहेंगे. यहां बहुत से बड़े-बड़े क्रिकेटर थे, लेकिन किसी ने भी हमें रोहित भाई के जैसे प्यार नहीं दिया. हम एक दिन पहले भी आए थे, हमने बहुत इंतजार किया, फिर पता चला कि वो आज भी आ रहे हैं, तो हम सब कामकाज छोड़कर बस उनसे मिलने आ गए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IND v PAK: पाकिस्तानी को गले लगाने के लिए रोहित शर्मा ने लांघी सीमा, दिल छू लेगा ये Video