डीएनए हिंदी: एशिया कप में पाकिस्तान (Asia Cup India Vs Pakistan) के हाथों मिली पांच विकेट की करारी हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपनी फॉर्म से लेकर टीम की परफॉर्मेंस तक पर पूछे सवालों का जवाब दिया था. पूर्व भारतीय कप्तान (Virat Kohli Form) ने इस मैच में भी अर्धशतक लगाया है. उन्होंने खास तौर पर महेंद्र सिंह धोनी का जिक्र किया. कोहली की थोड़ी सी नाराजगी भी बाकी लोगों के लिए दिखी और धोनी के साथ उनका रिश्ता कितना मजबूत है यह भी पता चलता है. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 44 गेंदों में 60 रनों की शानदार पारी खेली थी.
बुरे वक्त में सबने छोड़ दिया था विराट का साथ?
विराट कोहली ने मीडिया से जो कुछ भी कहा उससे ऐसा लग रहा है कि वह अभी तक पुरानी बातें नहीं भूले हैं. उन्होंने बिना नाम लिए ही जिक्र कर दिया कि धोनी के अलावा किसी और ने उनका साथ नहीं दिया था. उन्होंने कहा, 'जब मैंने टेस्ट की कप्तानी छोड़ी थी तो मेरे पास सिर्फ धोनी का मैसेज आया था. यह बात बहुत मायने रखती है. मेरा नंबर बहुत से लोगों के पास है लेकिन मुझे फोन सिर्फ धोनी भाई ने ही किया था.'
बता दें कि कि पूर्व भारतीय कप्तान ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उन्हें बिना विश्वास में लिए बिना अचानक ही कप्तानी से हटा दिया गया था. उस वक्त ऐसी खबरें भी आई थी कि कोहली और बोर्ड के बीच में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.
यह भी पढ़ें: जिम में भी आमने-सामने हैं भारत-पाक के खिलाड़ी, वीडियो में देखें किसने मारी बाजी
फॉर्म पर बोले, जैसे खेलता आया हूं वैसे ही खेलते रहूंगा
मीडिया ने उनसे उनकी फॉर्म को लेकर भी कुछ सवाल किए थे जिसका उन्होंने बेबाकी से जवाब भी दिया. उन्होंने कहा कि जब पूरी दुनिया से ही आपको सलाह मिलने लग जाए तो उसका कोई महत्व नहीं बचता है. उन्होंने यह भी कहा कि किसी को मुझे सलाह देनी है तो वह मुझसे बात कर सकता है और अगर वह सलाह मुझे काम की लगेगी तो मैं फॉलो भी करूंगा.
बता दें कि पिछले काफी समय से कोहली अपनी पुरानी लय में नजर नहीं आ रहे थे. उन्हें पूर्व भारतीय क्रिकेटरों समेत दुनिया के कई दिग्गज क्रिकेटरों ने सलाह दी थी. वेस्टइंडीज के महानतम खिलाड़ियों में शुमार विवियन रिचर्ड्स का भी नाम उसमें शामिल है. कोहली ने स्पष्ट कर दिया कि उनके खेलने के तरीके में कोई बदलाव नहीं आएगा और वह पहले की तरह ही खेलते रहेंगे.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी यूजर्स की शर्मनाक हरकत, भारतीय पेसर अर्शदीप सिंह को ट्विटर पर बताया खालिस्तानी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
विराट कोहली ने खोला दिल का राज़, बुरे वक्त में धोनी को छोड़कर किसी ने नहीं दिया साथ