डीएनए हिंदी: एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान (India Vs Pakistan Asia Cup) के महामुकाबले से पहले पाकिस्तान की पूरी टीम टेंशन में है. खतरनाक बल्लेबाज और कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की फॉर्म इस टूर्नामेंट में कहीं गायब सी दिख रही है. अब तक दोनों ही मैच में वह रन नहीं बना पाए हैं. भारतीय खेमा अगर केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर चिंता में है तो पाकिस्तान के सुपरस्टार भी रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. अगर आज के मुकाबले में भी पाक कप्तान के बल्ले से रन नहीं निकलते हैं तो पाकिस्तान के लिए भारत को हराना बहुत मुश्किल हो जाएगा.
पिछले 10 मैच में ऐसा रहा है बाबर आजम का प्रदर्शन
पिछले डेढ़ साल प्रचंड फॉर्म में चल रहे बाबर आजम की फॉर्म कहीं खोती हुई सी दिख रही है. टी-20 इंटरनेशनल की पिछली 10 पारियों पर नजर डालें तो पाक कैप्टन अपनी लय में नहीं हैं. इन 10 में से पांच बार तो वह डबल डिजिट का आंक़ड़ा भी पार नहीं कर पाए हैं. एशिया कप की बात करें तो अब तक दोनों मुकाबलों में उनका स्कोर 10 से कम ही रहा है. भारत के खिलाफ उन्होंने नौ गेंद में 10 रन तो हांगकांग के खिलाफ आठ गेंद में नौ ही रन बनाए थे.
पिछली 10 पारियों में एक बार तो वह 0 और 1 के स्कोर पर आउट हुए हैं. हालांकि इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक जरूर लगाए हैं. पिछले 10 मैच का कुल हिसाब लगाएं तो उनका औसत महज 23.7 का रहा है. ऐसे में अगर आज के मुकाबले में भी बाबर आजम के बल्ले से रन नहीं निकलते हैं तो पाकिस्तान के लिए चुनौतियां और ज्यादा बढ़ जाएंगी.
यह भी पढ़ें: Ind Vs Pak: भारत-पाकिस्तान आज होंगे आमने-सामने, महामुकाबले से जुड़ी हर डिटेल जानें यहां
पाकिस्तानी खेमे में टेंशन का माहौल
पाकिस्तानी खेमे में बाबर आजम की फॉर्म को लेकर काफी टेंशन है. सूत्रों का कहना है कि खुद पाकिस्तानी कप्तान अपनी पिछली पारियों का विश्लेषण कर रहे हैं और वह फॉर्म में लौटने के लिए बेकरार है. पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक भी कह चुके हैं कि पाकिस्तानी टीम पहले ही मिडिल ऑर्डर को लेकर संघर्ष कर रही है. अगर भारत के खिलाफ मुकाबले में बाबर आजम नहीं चलते हैं तो टीम के लिए हालात बहुत मुश्किल हो जाएंगे.
पाकिस्तानी फैंस भी सोशल मीडिया पर कप्तान के कमबैक की उम्मीद में जमकर पोस्ट कर रहे हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का पहला मुकाबला दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा और टॉस आधे घंटे पहले सात बजे होगा.
यह भी पढ़ें: फ्री में देखना है भारत बनाम पाकिस्तान का महामुकाबला? यहां है आपके लिए काम की जानकारी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भारत से महामुकाबले से पहले पाकिस्तानी खेमे में हड़कंप, कहां चली गई पाक कप्तान बाबर आजम की फॉर्म?