डीएनए हिंदी: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान (Asia Cup India Vs Pakistan) के बीच सुपर-4 का आज सबसे अहम मुकाबला है. इस मैच से पहले पाकिस्तानी खेमा जहां जीत के लिए रणनीति बना रहा होगा वहीं हार्दिक पंड्या के लिए भी उन्हें खास योजना बनानी होगी. पिछले मैच में पाकिस्तान को धूल चटाने में उनकी भूमिका सबसे अहम रही थी. इस मैच से पहले बाबर आजम के बॉलर उन्हें रोकने के लिए खास तैयारी कर रहे होंगे. पाIक के खिलाफ पंड्या का बल्ला आग उगलता है. देखें अब तक कैसा रहा है इस स्टार खिलाड़ी का प्रदर्शन. पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों में देखें कैसा रहा है प्रदर्शन.
Asia Cup Ind Vs Pak (2022)
एशिया कप में पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पंड्या ने लगभग 200 की स्ट्राइक रेट से 17 गेंद में 33 रन बनाए थे. इस मैच में उन्होंने तीन विकेट भी लिए और अपने ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत वह प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे. आज के मैच में भी भारतीय फैंस को उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: भारत से महामुकाबले से पहले पाकिस्तानी खेमे में हड़कंप, कहां चली गई पाक कप्तान बाबर आजम की फॉर्म?
T20 World Cup (2021)
इस मैच में पंड्या कुछ कमाल नहीं कर पाए थे और वह 8 गेंदों में सिर्फ 11 रन ही बना पाए थे. हालांकि इस मैच में ही उन्हें स्ट्रेचर से लेकर जाना पड़ा था जिसके बाद पीठ दर्द की वजह से काफी समय तक उन्हें क्रिकेट से दूर भी रहना पड़ा था.
2019 World Cup
इस मैच में शतक लगाकर जीत के हीरो रोहित शर्मा बने थे लेकिन हार्दिक ने 2 महत्वपूर्ण विकेट जरूर चटकाए थे. इस मुकाबले में उन्होंने 19 गेंदों में 26 रन बनाए थे और 8 ओवर में 5.50 की औसत से 44 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए थे.
Champions Trophy 2017
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए पहले मुकाबले में टीम इंडिया को जीत मिली थी. इस मैच में युवराज सिंह और विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक लगाया था. आखिरी में बल्लेबाजी करने आए पंड्या ने सिर्फ छह गेंद में 20 रन बनाए थे. उन्होंने 333.33 की स्ट्राइक रेट से शानदार तीन छक्के जड़कर टीम के स्कोर को तेजी से बढ़ाया था.
इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए थे. उस दिन में सिर्फ पंड्या के ही बल्ले से रन बरसे थे. उन्होंने 43 गेंद में 76 रन ठोके थे और इस दौरान उन्होंने छह छक्के और 4 चौके जड़े थे. मैच में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से वह रन आउट हो गए थे और उसके बाद भारत की जीत की रही-सही उम्मीद भी टूट गई थी.
यह भी पढ़ें: Asia Cup Ind Vs Pak: भारत-पाकिस्तान आज होंगे आमने-सामने, महामुकाबले से जुड़ी हर डिटेल जानें यहां
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पाकिस्तान के खिलाफ चलता है हार्दिक पंड्या का बल्ला, रिकॉर्ड देखकर कांप रहे होंगे पाक बॉलर