डीएनए हिंदी: एशिया कप में भारत ने पहले मैच में पाकिस्तान को धूल चटाई थी जिसके बाद से कई पूर्व पाक खिलाड़ी और फैंस निराशाजनक बयान देते रहे हैं. सुपर-4 में रविवार को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) आमने-सामने हैं. महामुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज की आलोचना हो रही है. उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बेतुका बयान दिया है और इस पर सोशल मीडिया यूजर्स उनकी जमकर क्लास लगा रहे हैं.
Mohammad Hafeez Viral Video
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज एक बार फिर भारतीय फैंस के निशाने पर हैं. भारतीय क्रिकेटरों के बारे में बेतुका बयान देने के बाद फैंस उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. दरअसल उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने इसके कैप्शन में भी लिखा है, लाडला.
Laadla 😍 pic.twitter.com/V48JqojFmc
— Mohammad Hafeez (@MHafeez22) September 2, 2022
उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को बहुत ज्यादा तरजीह दिए जाने की आलोचना करते हुए भारतीय खिलाड़ियों पर व्यंग्य करते हुए कहा, ‘आईसीसी और एसीसी दोनों ही भारत को इसलिए ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि वह उनका कमाऊ बेटा है. कमाऊ बेटा हमेशा सबसे प्यारा होता है. सबसे कमाऊ बेटा लाडला होता है और उसे पुचकारा जाता है, चुम्मियां ली जाती हैं.’
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी फैन ने पूछा, 'मैच में क्या होगा?' देखें इरफान पठान का दिलचस्प जवाब
यूजर्स ने लगाई पूर्व पाक कप्तान की क्लास
कई यूजर्स ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए पूर्व पाक खिलाड़ी की जमकर आलोचना की है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'इस उम्र में ऐसी हरकतों से बाज आ जाइए.' कुछ और यूजर्स भी इस आपत्तिजनक बयान के लिए उन पर जमकर निशाना साध रहे हैं. बता दें कि हफीज इससे पहले भी कई बार आपत्तिजनक बयान भारतीय टीम और खिलाड़ियों के बारे में दे चुके हैं.
मोहम्मद हफीज ने इससे पहले टीम इंडिया के धुरंधर ओपनर और कप्तान रोहित शर्मा पर भी अजीब बयान दिया था जिसकी काफी आलोचना हुई थी. एशिया कप में रविवार को एक बार फिर सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ चलता है हार्दिक पंड्या का बल्ला, रिकॉर्ड देखकर कांप रहे होंगे पाक बॉलर
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
महामुकाबले से पहले पूर्व पाक कप्तान ने दिया बेतुका बयान, भारतीय खिलाड़ियों को कहा- 'लाडला'