डीएनए हिंदी: एशिया कप का सबसे बड़ा मैच 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान (Ind Vs Pak Asia Cup) के बीच खेला जाना है. इस महामुकाबले लिए दोनों ही टीमें जमकर तैयारी में जुटी हुई हैं और मैच से पहले खूब प्रैक्टिस की है. भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने प्रैक्टिस सेशन के बाद अपनी टीम के खिलाड़ियों का जोश बढ़ाया है. उनका वीडियो पीसीबी ने शेयर किया है. एशिया कप में अगर रिकॉर्ड्स की बात करें तो अब तक भारत का ही दबदबा रहा है.
Babar Azam ने टीम को दिया जीत का मंत्र
प्रैक्टिस सेशन के बाद बाबर आजम अपनी पूरी टीम से बात करते नजर आते हैं. अपने साथी खिलाड़ियों से पाक कप्तान कहते हैं, 'हमने प्रैक्टिस सेशन में जैसा खेल दिखाया है, इस मैच में भी हम वैसा ही खेलेंगे. हमको याद रखना है कि वर्ल्ड कप में हमने कैसा खेला था. पीछे जाकर सोचो और कल (रविवार) के मैच में भी वहीं कर के दिखाना है.' वीडियो शनिवार की देर रात का है.
"𝘈𝘱𝘱𝘭𝘺 𝘸𝘩𝘢𝘵 𝘺𝘰𝘶 𝘩𝘢𝘷𝘦 𝘱𝘳𝘦𝘱𝘢𝘳𝘦𝘥 𝘢𝘯𝘥 𝘺𝘰𝘶 𝘸𝘪𝘭𝘭 𝘨𝘦𝘵 𝘵𝘩𝘦 𝘳𝘦𝘴𝘶𝘭𝘵𝘴"
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 27, 2022
🔊🔛 Listen to the encouraging words from our captain 👏 #AsiaCup2022 | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/odSavfgKO6
बता दें कि बाबर आजम टी20 वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले को याद करने की बात कर रहे हैं. वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम ने टीम इंडिया को करारी शिकस्त दी थी. हालांकि भारतीय टीम भी पूरी तरह से तैयार है और पुरानी हार का बदला लेने के लिए बेताब है.
यह भी पढ़ें: Ind Vs Pak मैच से पहले आई अच्छी खबर, कोविड को हराकर राहुल द्रविड़ जुड़े टीम के साथ
कप्तान ने टीम को दिया जीत का मंत्र
बाबर आजम वीडियो में आगे कहते हैं, 'हम प्रैक्टिस में जो कर रहे हैं वह अच्छा है. हमको यही चीज मैच के दौरान करना है. हम सबने तैयारी तो की ही है लेकिन उस तैयारी को हमें वहां पर दिखाना होगा, मैदान पर इसे अमल में लाना होगा.
बाबर आजम इसके बाद शाहीन अफरीदी के बाहर होने की बात भी करते हैं. वह कहते हैं कि हमें पता हैं कि टीम का सबसे प्रमुख तेज गेंदबाज हमारे साथ नहीं खेल पा रहा है. हमें उसके बारे में नहीं सोचना नहीं है. मैं आप सभी मैच के लिए शुभकामनाएं देता हूं.' इससे पहले पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच मोहम्मद यूसुफ ने भी अपनी टीम के पूरी तरह से तैयार होने की बात कही थी.
यह भी पढ़ें: Ind Vs Pak मैच में विराट कोहली जड़ देंगे टी20 का शतक, पक्की खबर है!
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मैच से पहले बाबर आजम ने टीम को दिया जीत का मंत्र, वीडियो में देखें किस मैच की दिला रहे हैं याद!