डीएनए हिंदी: भारतीय टीम 28 अगस्त से एशिया कप का खिताब डिफेंड करने के लिए मैदान पर उतरेगी. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम दुबई पहुंच चुकी है और खिलाड़ियों ने नेट्स में पसीने बहाना शुरू कर दिया है. क्वालीफायर मुकाबले में यूएई के कार्तिक मयप्पन ने शानदार गेंदबाजी की और कई अहम विकेट निकाले. यूएई मेन ग्रुप के लिए क्वालीफाई तो नहीं कर सकी लेकिन मयप्पन की गेंदबाजी ने अन्य लेग स्पिनर्स के हौसले जरूर बढ़ा दिए होंगे. आज हम उन  लेग स्पिनर्स के बारे में बताएंगे, तो भारतीय टीम के खिलाफ खतरनाक साबित हो सकते हैं.

Asia cup 2022: इस जर्सी में एशिया कप खेलेगी भारतीय टीम, रवींद्र जडेजा ने दिखाई झलक  

राशिद खान

वर्तमान समय के दिग्गज लेग स्पिनर और अफगानिस्तान के स्टार राशिद खान उपमाहाद्वीप में काफी खतरनाक हो जाते हैं. 66 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 112 विकेट हासिल करने वाले राशिद खान का भारत के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड है. हालांकि भारतीय टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों ने कहीं न कहीं उनका सामना जरूर किया है लेकिन फिर भी इस गेंदबाज से सावधान रहने की जरूरत है.

वनिंदू हसरंगा

IPL 2022 के 18 मुकाबलों में 26 विकेट लेकर इतिहास रचने वाले वनिंदु हसरंगा विरोधी बल्लेबाजों को रुला सकते हैं. अब तक 38 टी20 मुकाबलों में श्रीलंका के लिए 62 विकेट हासिल करने वाले हसरंगा को भारतीय बल्लेबाजों ने बहुत कम खेला है. ऐसे में श्रीलंकाई तेज गेंदबाज भले ही पेरशान न करें लेकिन भारतीय बल्लेबाजों को इन्हें जरूर संभलकर खेलना होगा. 

विराट कोहली को नेट्स में बैटिंग करता देख दंग रह गए थे राशिद खान, कहा- मैं तो यही बोलूंगा कि वह...

शादाब खान

पाकिस्तानी गेंदबाज की लेग स्पिन और रॉन्ग वन बल्लेबाजों पसीने छुड़ा देती है. पाकिस्तान के लिए खेलते हुए 64 मुकाबलों में 73 विकेट हासिल करने वाले इस गेंदबाज ने भारत के खिलाफ सिर्फ एक टी20 मैच खेला है जिसमें उन्होंने 22 रन देकर एक विकेट हासिल किया था. अपनी चतुराई भरी गेंदबाजी से शादाब विरोधियों का काफी परेशान करते हैं. भारत के खिलाफ हमारे बल्लेबाजों को शादाब के लिए भी रणनीति बनाने की जरूरत होगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Asia cup 2022 These three leg spinners have done well against Indian batsmen
Short Title
Asia cup 2022: इन तीन लेग स्पिनर्स से रहना होगा सावधान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Leg Spinner can wonder in UAE
Caption

Leg Spinner can wonder in UAE

Date updated
Date published
Home Title

इन तीन लेग स्पिनर्स से रहना होगा सावधान, भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ कर चुके हैं कमाल