डीएनए हिंदी: Asia cup 2022 के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करती हुई श्रीलंकाई टीम 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 105 रनों पर ढेर हो गई. जवाब में अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 8 विकेट से रौंद डाला. इस मैच में रहमानुल्ला गुरबाज ने सबसे ज्यादा 40 रनों की पारी खेली. तो हजरतुल्लाह जजई 37 रन बनाकर नाबाद रहे.  

अफगानिस्तान की धमाकेदार शुरुआत

हजरतुल्लाह जजई और रहमानुल्ला गुरबाज ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दी. दोनों ने मिलकर पहले 6 ओवर में 83 रन बना लिए, ये उनके टी20 इतिहास का सबसे बेहतर पावरप्ले ओवर था. गुरबाज 17 गेंदों में 40 रन बनाकर नाबाद हैं, तो जजई ने 19 गेंदों में 32 रन बनाए हैं. दोनों ने मिलकर अब तक 5 छक्कें और 8 चौके जड़ दिए हैं. हालांकि अगले ही ओवर में गुरबाज आउट हो गए लेकिन अफगानिस्तान की रफ्तार धीमी नहीं हुई. इब्राहिम जदरान दुर्भाग्यशाली रहे और रन आउट हो गए. इसके बाद अफगानिस्तान को कोई झटका नहीं लगा और 10.1 ओवर में ही 106 रन बनाकर मैच जीत लिया.

श्रीलंकाई पारी के शुरुआती चार ओवर का खेल

फजल हक फारूकी ने पहले ही ओवर की पांचवी गेंद पर कुसल मेंडिस को आउट कर श्रीलंका को शुरुआती झटका दिया. उसी ओवर की अगली गेंद फारूकी ने चरित असलंका को आउट कर दिया. दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर श्रीलंका के दूसरे ओपनर पथुम निसंका भी चलते बने. उन्हें नवीन उल हक ने आउट किया. तीसरे ओवर में कोई विकेट तो नहीं गिरा लेकिन कोई रन भी नहीं बना. चौथे ओवर में 13 रन बनाकर श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने वापसी के संकेत दिए हैं. 

12 ओवर तक का खेल

छह ओवर तक श्रीलंका को इसके बाद कोई झटका नहीं लगा और राजपक्षे-दनुष्का ने मिलकर टीम को 41 के स्कोर तक पहुंचा दिया. हालांकि टीम को 50 रन के भीतर एक और झटका लगा और 49 के कुल स्कोर पर गुणाथिलका चलते बने. मुजीब उर रहमान ने 9वें और 11वें ओवर में 1-1 विकेट लेकर श्रीलंका की आधी से ज्यादा टीम को पवेलियन भेज दिया. 12 ओवर तक श्रीलंका ने 6 विकेट गंवाकर 68 रन बना लिए थे. 

105 रनों पर ढेर हुई श्रीलंका

श्रलंकाई टीम चमिका करुणारत्ने की बदौलत 100 के पार पहुंचने में कामयाब रही. 20वें ओवर में 5 बार की चैंपियन 105 रनों पर ढेर हो गई. भानुका राजपक्षे ने 38 और चमिका करुणारत्ने ने 31 रनों की पारी खेली. अफगानिस्तान की ओर से फारूकी ने 3, तो मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान ने दो-दो विकेट हासिल किए. 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

श्रीलंका की आज की प्लेइंग 11: दसुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, वनिन्दु हसरंगा, महेश तीक्षणा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मधुशनका और मथहीशा पथिराना.

अफगानिस्तान की आज की प्लेइंग 11: मोहम्मद नबी (कप्तान), हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जदरान, नजीबुल्लाह जदरान (उपकप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, फजल हक फारूकी, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक और राशिद खान.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Asia cup 2022 SL vs AFG live Update scorecard live telecast live streaming in india
Short Title
Asia cup 2022 SL vs AFG live Update: अफगानिस्तान ने 8 विकेट से श्रीलंका को हराया
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
SL vs AFG Asia cup 2022 Live Score, SL vs AFG live Streaming
Caption

SL vs AFG Asia cup 2022 Live Score, SL vs AFG live Streaming

Date updated
Date published
Home Title

Asia cup 2022: ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान ने 8 विकेट से श्रीलंका को हराया