डीएनए हिंदी: एशिया कप 2022 का आगाज आज से संयुक्त अरब अमीरात में हो रहा है. जिसमें अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीमें दुबई में आमने सामने होंगी. इस बार हांगकांग, बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीमें भाग ले रही हैं. सभी छह टीमों को दो अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. 11 सितंबर को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ये सिर्फ दूसरी बार है, जब टूर्नामेंट T20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है.
अफगानिस्तान पर पलटवार के लिए तैयार
अफगानिस्तान की टीम का नेतृत्व मोहम्मद नबी करेंगे, जबकि दसुन शनाका श्रीलंकाई टीम की कप्तानी करेंगे. ICC पुरुषों की T20I रैंकिंग की सूची में अफगानिस्तान को दसवें स्थान पर रखा गया है, जबकि श्रीलंका रैंकिंग में आठवें स्थान पर है. हालांकि पिछले संस्करण में सबको हैरान करते हुए अफगानिस्तान ने श्रीलंका को मात दी थी जबकि भारत को बराबरी पर रोका था. इस मुकाबले में अफगानिस्तान अपना वही रवैया अपनाती है तो श्रीलंका को मुश्किल हो सकती है.
कब, कहां और कैसे देखें SL vs AFG live
यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होने होगा, जिसका सीधा प्रसारणा आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. इसके अलावा मैच से जुड़े लाइव अपडेट को आप DNA Hindi पर हाासिल कर सकते हैं. इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी. इस मैदान पर 160-170 रनों के बीच का स्कोर सुरक्षित माना जाता है. लेकिन ओस के कारण बाद में गेंदबाज़ी करने वाली टीम को परेशानी हो सकती है. हालांकि टी20 में सिर्फ एक बार ही दोनों टीमें आमने सामने हुई हैं और उस मुकाबले में श्रीलंका ने जीत हासिल की थी.
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टी20 सीरीज से शानदार फॉर्म में है और अंतिम ओवरों में वो तेज बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनके साथ दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, चरित असलंका भी अच्छी लय में हैं. गेंदबाजी में महेश तीक्षणा पर सबकी निगाहें होंगी. अफगानिस्तान की बात करें, तो राशिद खान श्रीलंका के लिए सबसे बड़ा खतरा होंगे उनके अलावा कप्तान मोहम्मद नबी और हजरतुल्लाह जजई से भी श्रीलंका को सावधान रहना होगा.
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11: पथुम निसानका, गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, चरित असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्षणा, चमिका करुणारत्ने, असिथा फर्नांडो और जेफरी वेंडरसे.
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11: नजीबुल्लाह जदरान, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जदरान, उस्मान गनी, रहमानुल्ला गुरबाज, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, नूर अहमद और करीम जनात.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्या हो सकती है प्लेइंग 11, किन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर और कहां देखें Live