डीएनए हिंदी: एशिया कप से बांग्लादेश की टीम दोनों लीग मुकाबले हारकर बाहर हो चुकी है. इस हार के बाद टीम के दिग्गज विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. इस टूर्नामेंट में हार की वजह से बांग्लादेश की हार के साथ खुद उनके प्रदर्शन की भी काफी आलोचना हो रही है. इस पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने कुल 5 ही रन बनाए थे. अब उन्होंने टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.
Mushfiqur Rahim की हुई थी काफी आलोचना
एशिया कप के 15वें सीजन में बांग्लादेश की टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. मुशफिकुर रहीम भी सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में रहे थे. नाजुक मौकों पर वह टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और उनके बल्ले से दो मैचों में गिनती के रन निकले थे. अफगानिस्तान के खिलाफ वे चार गेंदों में एक रन बनाकर पवेलियन लौटे थे जबकि श्रीलंका के खिलाफ अहम मैच में उनके बल्ले से पांच गेंदों में चार रन ही निकले थे.
दाएं हाथ के बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने ट्वीट किया, " टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से मैं संन्यास की घोषणा करना चाहता हूं. खेल के टेस्ट और वनडे फॉर्मेट पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं.' हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि फ्रेंचाइजी लीग में क्रिकेट खेलने के लिए मौका मिलेगा तो जरूर खेलेंगे.
यह भी पढ़ें: महामुकाबले से पहले पूर्व पाक कप्तान ने दिया बेतुका बयान, भारतीय खिलाड़ियों को कहा- 'लाडला'
टी20 में ऐसा रहा है विकेटकीपर बल्लेबाज का रिकॉर्ड
मुशफिकुर रहीम ने देश के लिए कुल 102 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. अपनी खेली 93 पारियों में से वे 15 पारियों में नाबाद लौटने का भी रिकॉर्ड बनाया है. टी20 करियर में उन्होंने कुल 1500 रन बनाए हैं और इसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 72 रन का रहा है. टी20 में उनका औसत 19.23 का था और स्ट्राइक रेट 114.94 का था. इस फॉर्मेट में उन्होंने छह अर्धशतक भी लगाए हैं.
एशिया कप में बांग्लादेश की टीम ग्रुप बी में थी. टीम को दोनों ही लीग मुकाबलों में हार मिली थी. श्रीलंका और अफगानिस्तान दोनों ही टीमों से बांग्लादेश को हार मिली और इस वजह से टीम और खिलाड़ियों के प्रदर्शन की काफी आलोचना हुई थी.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी फैन ने पूछा, 'मैच में क्या होगा?' देखें इरफान पठान का दिलचस्प जवाब
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
एशिया कप में हार के बाद निराश बांग्लादेशी विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने किया संन्यास का ऐलान