डीएनए हिंदी: एशिया कप 2022 के सुपर 4 में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं. भारतीय ओपनर्स ने टीम को शानदार शुरुआत दी और चौथे ओवर ही 50 का आकंड़ा पार कर दिया. हालांकि इसके तुरंत बाद दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हो गए. रोहित ने 16 गेंदों में 28 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 3 चौके और दो छक्के जड़े. के राहुल ने भी टीम को अच्छी शुरुआत दी और 20 गेंदों में 28 रन बनाए. राहुल ने अपनी पारी में दो छ्क्के लगाए. दोनों छक्के नसीम शाह के एक ही ओवर में आए थे.
हालांकि शुरुआती दो महत्वरपूर्ण विकेट हासिल करने के बावजूद पाकिस्तानी फील्डर्स ने कुछ ऐसा कर दिया, जिससे वो ट्रोल होने लगे. एक बार फिर से एक कैच के लिए पाकिस्तान के दो खिलाड़ी मैदान में कूद पड़े. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब पाकिस्तानी फील्डर एक कैच के लिए बच्चों की तरह लड़ते नज़र आए हैं. इससे पहली भी पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी एक कैच के लिए आपस में लड़ते हुए देखे गए हैं. शादाब खान के ओवर में जब रोहित के बल्ले से लगकर गेंद हवा में चली गई तब खुशदील शाह और फखर जमान कैच के लिए आपस में भिड़ गए. हालांकि इस कैच के खुशदिल शाह पकड़ने में कामयाब रहे लेकिन दोनों की भिड़ंत देखकर फैंस ने ट्रोल करना शुरू कर दिया.
Pakistan cricket never a dull moment - why make things easy for yourself #INDvPAK #AsiaCup pic.twitter.com/x0Jju5fp23
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) September 4, 2022
A good change for Pakistan..
— Amit Mishra (@MishiAmit) September 4, 2022
They have really improved their fielding. #IndvsPak pic.twitter.com/QUMMqzKRL0
भारतीय टीम एशिया कप 2022 के सुपर 4 में अपना दूसरा मुकाबला खेल रही है. भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप 2022 में एक बार और आमने-सामने हो सकती हैं. इसके लिए दोनों टीमों को सुपर 4 में शीर्ष पर रहना होगा. भारत और पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान और श्रीलंका भी सुपर 4 में शामिल हैं. श्रीलंका ने अफगानिस्तान को पहले मुकाबले में हराकर सुपर 4 में 2 अंक हासिल कर लिए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IND vs PAK: नहीं सुधरेंगे पाकिस्तानी फिर करवा ली बेइज्जती, एक कैच के लिए बच्चों की तरह भिड़े