डीएनए हिंदी: एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान (Asia Cup Ind Vs Pak) के बीच रविवार को शाम साढ़े सात बजे से मैच खेला जाएगा. हालांकि एनआईटी श्रीनगर (NIT Srinagar) ने इस मौके पर नोटिस जारी किया है कि स्टूडेंट्स भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप क्रिकेट मैच को ग्रुप में नहीं देखें. साथ ही छात्रों से कहा गया है कि नियम तोड़ने वाले स्टूडेंट्स पर 5,000 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है.
NIT ने छात्रों को सोशल मीडिया से दूर रहने की दी हिदायत
डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर की ओर से जारी नोटिस में स्टूडेंट्स से मैच के दौरान अपने हॉस्टल के कमरों में रहने को कहा है. नोटिस में कहा गया है, ‘दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है. हमारा सभी छात्रों के लिए निर्देश है कि वे खेल को खेल के रूप में लें. संस्थान/छात्रावास में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता नहीं करें.’
नोटिस में छात्रों से कहा गया है कि वह रविवार को कैंपस में या कैंपस के बाहर घूमने के लिए नहीं निकलें. सभी छात्रों से कहा गया है कि मैच से जुड़े पोस्ट सोशल मीडिया पर नहीं डालें. पिछले साल वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान कैंपस में तनाव जैसी स्थिति बन गई थी.
यह भी पढ़ें: Asia Cup SL Vs AFG: 'हो गया...टाटा...फिनिश...' हार के साथ श्रीलंका की टीम पर मीम्स की बौछार, देखें आप भी
5,000 रुपये तक जुर्माने की चेतावनी
संस्थान की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि नियम तोड़ने पर और अनुशासनहीनता करने वाले छात्रों पर 5,000 तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर स्टूडेंट्स को ग्रुप में मैच देखते हुए पाए जाते हैं तो उन्हें हॉस्टल से भी निकाला जा सकता है.
बता दें कि आज भारत और पाकिस्तान दुबई क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगे. भारतीयों को उम्मीद है कि वर्ल्ड कप में 10 महीने पहले मिली हार का बदला भारतीय टीम जरूर चुकाएगी. टीम इंडिया ने मैच से पहले जमकर अभ्यास किया है.
यह भी पढ़ें: शाहीन अफरीदी चोटिल, अनुभवी गेंदबाज के पास फॉर्म नहीं, टीम इंडिया के सामने टिकेगा पाक बॉलिंग अटैक?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
एनआईटी श्रीनगर प्रशासन का फरमान, 'ग्रुप में Ind Vs Pak मैच देखने पर लगेगा 5,000 जुर्माना'