डीएनए हिंदी: एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए सभी टीमें पाकिस्तान पहुंच चुकी हैं. भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. इस बीच पाकिस्तान के बैटिंग कोच मोहम्मद यूसुफ (Mohammad Yousuf On Ind Vs Pak) ने महामुकाबले से पहले बड़ी बात की है. प्रैक्टिस सेशन के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि टीम पूरी मेहनत कर रही है और हम सिर्फ भारत के खिलाफ नहीं बल्कि पूरे टूर्नामेंट को ध्यान में रखकर सोच रहे हैं. 

Ind Vs Pak मुकाबले पर कोच ने कही खास बात 
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और अब बैटिंग कोच ने भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले पर भी बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा, 'आज पूरी टीम ने काफी अच्छी तरह से प्रैक्टिस की है. यहां गर्मी भी ज्यादा है लेकिन हम प्रोफेशनल हैं और इसके साथ खेलना जानते हैं.' उन्होंने भारत के साथ मुकाबले पर कहा कि पहला ख्याल तो हमारे मन में यही है कि हमें टूर्नामेंट जीतना है. हम सिर्फ भारत के साथ ही मुकाबले को नहीं देख रहे हैं. 

पाकिस्तान के बैटिंग कोच ने अपनी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले कुछ वक्त से टीम अच्छी लय में है. हम देख रहे हैं कि लगातार अच्छा खेल रहे हैं. सभी लड़कों ने आज प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया है और अच्छी तरह से खेल रहे हैं. उन्होंने बाबर आजम के बारे में कहा कि वह बेहतरीन लय में है और हर मैच को बहुत गंभीरता से लेता है. 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के स्टार हार्दिक पंड्या का स्वैग, स्टाइल से लेकर फैमिली मैन लुक... देखें वीडियो  

पाक कोच का दावा, 'वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप जीतेंगे'
 मोहम्मद यूसुफ ने कहा कि पाकिस्तानी टीम टूर्नामेंट जीतने के लक्ष्य के साथ खेल रही है. यूसुफ ने कहा,'वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तानी टीम का फोकस एशिया कप जीतने पर है. हमारे मन में पहला ख्याल यही है कि हमें यह टूर्नामेंट जीतना है. वर्ल्ड कप से पहले यह हमारे लिए बड़ा मुकाबला है.'

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान दोनों एक ही पूल ए में है. 28 अगस्त को दोनों टीम टूर्नामेंट का पहला मुकाबला दुबई के स्टेडियम में खेलेंगी. टीम इंडिया करीब 10 महीने पहले टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से मिली हार का बदला चुकाने के लिए बेचैन है. 

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: पाकिस्तान के साथ महामुकाबले से पहले टीम इंडिया ने जमकर बहाया पसीना, खूब की प्रैक्टिस

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Asia Cup 2022 Ind Vs Pak coach Saqlain Mushtaq says we are here to win ahead india vs pakistan match
Short Title
महामुकाबले से पहले पाकिस्तान के कोच ने दी भारत को वॉर्निंग, जानें क्या कहा 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Asia Cup Ind Vs Pak
Caption

Asia Cup Ind Vs Pak

Date updated
Date published
Home Title

Ind Vs Pak: महामुकाबले से पहले पाकिस्तान के बैटिंग कोच ने दी भारत को वॉर्निंग, जानें क्या कहा