डीएनए हिंदी: टीम इंडिया आज एशिया कप (Asia Cup super 4) के सुपर 4 में श्रीलंका के खिलाफ मैदान में उतरने वाली है. ये मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाला मैच है. पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद टीम इंडिया को एक बार फिर अपने प्लेइंग 11 को लेकर बड़ी टेंशन हो गई है और इसी प्लेइंग 11 में किस खिलाड़ी को जगह मिलनी चाहिए और किसे नहीं इसे लेकर जनता अभी से अपना फैसला सुनाने में जुट गई है. जब-जब टीम इंडिया मुश्किल दौर से गुजरती है तो फैंस को एक खिलाड़ी का नाम बार-बार याद आता है और वो है संजू सैमसन.
एक बार फिर से सैमसन को मौका नहीं दिए जाने पर टीम इंडिया के फैंस नाराज हैं. फैंस का कहना है कि ऋषभ पंत लगातार फेल हो रहे हैं, लेकिन फिर भी टीम में सैमसन को मौका नहीं दिया जा रहा है. सैमसन के साथ हो रही नाइंसाफी से नाखुश लोग ऋषभ पंत पर काफी भड़के हुए हैं और कह रहे हैं कि हर बार सैमसन को ही क्यों खुद को प्रूव करना पड़ता है, जब कि पंत इतनी बार टी20 में नाकामयाब रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग बीसीसीआई से सैमसन को टीम में शामिल करने की गुहार लगा रहे हैं और पंत को टीम से बाहर करने को कह रहे हैं.
क्यों उठी सैमसन को वापस बुलाने की मांग
सैमसन की वापसी की मांग तब उठी है जब ऋषभ पंत एक बार फिर नहीं चल पाए और पाकिस्तान के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच में 12 गेंदों पर सिर्फ 14 रन बनाकर आउट होकर चल दिए. पंत ने बेहद खराब शॉट खेला था, जिसकी वजह से उन्हें अपना विकेट गवांना पड़ा था. पंत के टी20 क्रिकेट में आंकड़े अच्छे नहीं हैं. 2022 में पंत ने टीम इंडिया के लिए टी20 में 14 पारियां खेली हैं, जिनमें उन्होंने 24 के औसत से सिर्फ 274 रन ही बनाए हैं. जब कि अपने अबतक के करियर में उन्होंने 49 पारियां खेली हैं और सिर्फ तीन बार वो फिफ्टी लगा पाए हैं और 9 बार 30 से ज्यादा रन स्कोर कर सके हैं.
Have some shame @BCCI @chetans1987 @SunilJoshi_Spin backing a 56 T20i failure Rishabh Pant now we have done with him and his left handed quota. If Sanju Samson is not selected this time even after performing brilliantly since his return in 2022 then forget about the T20 WC. pic.twitter.com/ykMJNN9MDG
— Roshmi 🏏 (@cric_roshmi) September 6, 2022
#AapKiVani @cricketaakash my question was,Rohit said we want our players to give us good cameos of 25s,30s with good strike rate and we don't want our players to score 50s,60s with poor strike https://t.co/AReOfAtRbo what's your opinion on sanju Samson with Rohit statement??
— Lohit (@LohitUrlana) September 6, 2022
Great to see Team India Management understanding the capability of Pant and keeping him in the bench @BCCI @SGanguly99 We want Sanju @IamSanjuSamson
— Rishi Pathak (@RishiPa16366465) September 6, 2022
वहीं सैमसन को अभी तक ज्यादा मौका नहीं मिला है और किसी बड़ी टीम के खिलाफ भी उन्हें कम ही मौके दिए गए हैं. सैमसन ने टी20 में भारत के लिए अभी तक सिर्फ 15 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 296 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 77 रन का है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Asia Cup 2022: फिर आ रही है 'संकटमोचक' सैमसन की याद, इस खिलाड़ी को बाहर करने की हो रही मांग