डीएनए हिंदी: टीम इंडिया आज एशिया कप (Asia Cup super 4) के सुपर 4 में श्रीलंका के खिलाफ मैदान में उतरने वाली है. ये मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाला मैच है. पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद टीम इंडिया को एक बार फिर अपने प्लेइंग 11 को लेकर बड़ी टेंशन हो गई है और इसी प्लेइंग 11 में किस खिलाड़ी को जगह मिलनी चाहिए और किसे नहीं इसे लेकर जनता अभी से अपना फैसला सुनाने में जुट गई है. जब-जब टीम इंडिया मुश्किल दौर से गुजरती है तो फैंस को एक खिलाड़ी का नाम बार-बार याद आता है और वो है संजू सैमसन. 

एक बार फिर से सैमसन को मौका नहीं दिए जाने पर टीम इंडिया के फैंस नाराज हैं. फैंस का कहना है कि ऋषभ पंत लगातार फेल हो रहे हैं, लेकिन फिर भी टीम में सैमसन को मौका नहीं दिया जा रहा है. सैमसन के साथ हो रही नाइंसाफी से नाखुश लोग ऋषभ पंत पर काफी भड़के हुए हैं और कह रहे हैं कि हर बार सैमसन को ही क्यों खुद को प्रूव करना पड़ता है, जब कि पंत इतनी बार टी20 में नाकामयाब रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग बीसीसीआई से सैमसन को टीम में शामिल करने की गुहार लगा रहे हैं और पंत को टीम से बाहर करने को कह रहे हैं. 

Asia Cup Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह को ट्रोल करने वाले 'चोमू आदमी' को पत्नी संजना ने यूं कराया चुप

क्यों उठी सैमसन को वापस बुलाने की मांग

सैमसन की वापसी की मांग तब उठी है जब ऋषभ पंत एक बार फिर नहीं चल पाए और पाकिस्तान के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच में 12 गेंदों पर सिर्फ 14 रन बनाकर आउट होकर चल दिए. पंत ने बेहद खराब शॉट खेला था, जिसकी वजह से उन्हें अपना विकेट गवांना पड़ा था. पंत के टी20 क्रिकेट में आंकड़े अच्छे नहीं हैं. 2022 में पंत ने टीम इंडिया के लिए टी20 में 14 पारियां खेली हैं, जिनमें उन्होंने 24 के औसत से सिर्फ 274 रन ही बनाए हैं. जब कि अपने अबतक के करियर में उन्होंने 49 पारियां खेली हैं और सिर्फ तीन बार वो फिफ्टी लगा पाए हैं और 9 बार 30 से ज्यादा रन स्कोर कर सके हैं.

 

 

वहीं सैमसन को अभी तक ज्यादा मौका नहीं मिला है और किसी बड़ी टीम के खिलाफ भी उन्हें कम ही मौके दिए गए हैं. सैमसन ने टी20 में भारत के लिए अभी तक सिर्फ 15 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 296 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 77 रन का है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
after rishabh pant one more failure in ind vs pak asia cup 2022 fans demand return of sanju samson team india
Short Title
Asia Cup 2022: फिर आ रही है 'संकटमोचक' सैमसन की याद, इस खिलाड़ी को बाहर करने की
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sanju samson
Caption

संजू सैमसन

Date updated
Date published
Home Title

Asia Cup 2022: फिर आ रही है 'संकटमोचक' सैमसन की याद, इस खिलाड़ी को बाहर करने की हो रही मांग